
नाराज पत्नी को मनाने के लिए पति ने ससुराल में लगाए पोस्टर. तस्वीर: प्रतीकात्मक
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
किसी बात को लेकर पति-पत्नी में हुआ था झगड़ा
12 महीने से पति के पास नहीं लौटी है पत्नी
पति के मिन्नतों के बाद भी पत्नी की नहीं दूर हो रही नाराजगी
नवभारत टाइम्स के मुताबिक मेरठ के रहने वाले जावेद की शादी तीन साल पहले मुजफ्फरनगर जिले के कस्बा खतौली में हुई थी. इन तीन सालों में दोनों को एक बेटी भी है. शादी के बाद से ही पति-पत्नी के रिश्ते ठीक नहीं चल रहे थे. पिछले दिनों किसी बात पर झगड़ा बढ़ने के बाद पत्नी मायके चली गई.
जावेद का कहना है कि वह पिछले 12 महीने में इतने ही बार पत्नी को लेने के लिए ससुराल जा चुके हैं. आरोप है कि ससुराल वाले उसकी पत्नी को साथ आने नहीं देते हैं. उल्टा वे मारपीट की धमकी भी देते हैं. इसके बाद जावेद ने पत्नी को अपने पास बुलाने का तरीका ढूंढा और उसने ससुराल में जाकर पोस्टर लगा दिए हैं. जावेद का कहना है कि अगर जल्द ही मेरी पत्नी नहीं आई तो मेरे पास मौत को गले लगाने के अलावा कोई और विकल्प नहीं होगा.
खतौली के इंस्पेक्टर केपी सिंह ने पोस्टर लगने की बात जानकारी में नहीं होने की बात कही है. हालांकि उन्होंने दोनों पक्षों में समझौता कराने की बात कही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं