
लगभग 7 घंटे की सर्जरी के बाद ये टेकी ठीक हो गया. (प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली:
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक खबर वायरल हो रही है. मामला बेंगलुरु का है जहां ब्रेन सर्जरी के दौरान मरीज गिटार बजा रहा था. यह बात यहां बिल्कुल चरितार्थ होती दिख रही है कि संगीत के तार दिल से जुड़े होते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पिछले हफ्ते बेंगलुरु के एक अस्पताल में 32 साल के ये टेकी ऑपरेशन के दौरान गिटार बजाता दिखा. दरअसल, टेकी को न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर की शिकायत थी, जिसका ऑपरेशन होना था. ढेढ़ साल पहले जब वो शख्स गिटार बजा रहा था तब उसकी मांसपेशियों में दर्द हुआ था और उसी समय उसको इस बीमारी का पता लगा था.
वीडियो देखें : स्टेंट लगाना अब भी महंगा
ऑपरेशन टेबल पर जब सर्जन उसकी ब्रेन की कुछ मांसपेशियों को जला रहे थे तो वो गिटार बजा रहा था, ताकि पता चल सके की कहां दिक्कत है. 7 घंटे की सर्जरी के बाद वो ठीक हो गया. इस बीमारी को डायस्टोनिया कहते हैं. ऑपरेशन के दौरान उसकी मांशपेशियों को झटके दिए जा रहे थे. ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी के सीनियर न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. संजव सीसी ने बताया, उसे समस्या उस समय आती थी जब वह गिटार बजाता था. ऐसे में हमारे लिए प्रॉब्लम और उसकी सही जगह समझना बेहद जरूरी था. इसलिए वह ऑपरेशन के समय गिटार बजा रहा था. वहीं, विशेषज्ञों ने बताया कि यह एक ऐसी सर्जरी होती है, जिसमें दिमाग में जिस जगह दिक्कत होती है उसे जलाकर खत्म किया जाता है. ऑपरेशन से पहले युवक के दिमाग में चार खास तरह के फ्रेम लगाए गए थे. ब्रेन में 14 एमएम का छेद किया गया और फिर सर्जरी शुरू की गई थी.
ये भी पढ़ें :
एम्स के मरीज का हुआ ग्रीन कोरिडोर की मदद से लीवर प्रत्यारोपण
भारतीय डॉक्टर को दुनिया कर रही Salute, हजारों फीट ऊपर फ्लाइट में बचाई पैसेंजर की जान
वीडियो देखें : स्टेंट लगाना अब भी महंगा
ऑपरेशन टेबल पर जब सर्जन उसकी ब्रेन की कुछ मांसपेशियों को जला रहे थे तो वो गिटार बजा रहा था, ताकि पता चल सके की कहां दिक्कत है. 7 घंटे की सर्जरी के बाद वो ठीक हो गया. इस बीमारी को डायस्टोनिया कहते हैं. ऑपरेशन के दौरान उसकी मांशपेशियों को झटके दिए जा रहे थे. ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी के सीनियर न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. संजव सीसी ने बताया, उसे समस्या उस समय आती थी जब वह गिटार बजाता था. ऐसे में हमारे लिए प्रॉब्लम और उसकी सही जगह समझना बेहद जरूरी था. इसलिए वह ऑपरेशन के समय गिटार बजा रहा था. वहीं, विशेषज्ञों ने बताया कि यह एक ऐसी सर्जरी होती है, जिसमें दिमाग में जिस जगह दिक्कत होती है उसे जलाकर खत्म किया जाता है. ऑपरेशन से पहले युवक के दिमाग में चार खास तरह के फ्रेम लगाए गए थे. ब्रेन में 14 एमएम का छेद किया गया और फिर सर्जरी शुरू की गई थी.
ये भी पढ़ें :
एम्स के मरीज का हुआ ग्रीन कोरिडोर की मदद से लीवर प्रत्यारोपण
भारतीय डॉक्टर को दुनिया कर रही Salute, हजारों फीट ऊपर फ्लाइट में बचाई पैसेंजर की जान