विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Mar 07, 2023

Mahakal Holi: रंगों से कुछ इस तरह सराबोर हुआ महाकाल का दरबार, भस्मारती में बाबा को लगा हर्बल गुलाल

Mahakal Holi 2023: बाबा महाकाल की नगरी में आज बड़े ही धूम-धाम से होली मनाई गई. महाकाल का दरबार आज लाल, नीले और पीले समेत कई रंगों से सरोबार नजर आया. बाबा के साथ आज भक्तों ने अबीर, हर्बल गुलाल और फूलों की होली मनाई.

Read Time: 3 mins
Mahakal Holi: रंगों से कुछ इस तरह सराबोर हुआ महाकाल का दरबार, भस्मारती में बाबा को लगा हर्बल गुलाल
सबसे पहले महाकाल ने खेली होली

Holi With Flowers Herbal Gulal In Mahakaleshwar Temple: दुनिया भर में मनाए जाने वाले रंगों के त्योहार होली की शुरुआत धार्मिक नगरी उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर से हुई. आज (मंगलवार) सुबह चार बजे भस्मारती में पुजारियों ने बाबा महाकाल के साथ रंगों की होली खेली. बाबा के साथ आज भक्तों ने अबीर, हर्बल गुलाल और फूलों की होली मनाई. इस दौरान बाबा के भक्त भी गुलाल चढ़ाते नजर आए. बाबा की नगरी में आज बड़े ही धूम-धाम से होली मनाई गई. महाकाल का दरबार आज  लाल, नीले और पीले समेत कई रंगों से सरोबार नजर आया. यूं तो यहां की होली देश भर में प्रसिद्ध है, जिसे देखने दूर-दूर से भक्त यहां आते हैं.

यहां देखें वीडियो

परंपरा के अनुसार, भस्मारती में बाबा महाकाल को रंग लगाया गया. इस बीच अबीर हर्बल गुलाल और फूलों के साथ भी होली खेली गई. महाकाल मंदिर के पुजारियों ने बताया कि, 12 ज्योतिलिंर्गों में से एक उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर है, जहां भस्म आरती की परंपरा है. रोजाना की तरह आज सुबह भी मंदिर में भस्म आरती के दौरान कपाट खोले गए. इसके बाद बाबा को जल से स्नान करवाया गया. इसी तरह दूध, दही, घी, शहद, फलों के रस से बने पंचामृत से बाबा महाकाल का अभिषेक पूजन करवाया गया. इस बीच पूजा-अर्चना के बाद आरती की गई और फिर बाबा को हर्बल गुलाल लगाया गया.

मंदिर के पुजारियों के अनुसार, हर साल दो बार बाबा की आरतियों के समय में बदलाव किया जाता है. यह बदलाव चैत्र कृष्ण प्रतिपदा 8 मार्च को होलिका दहन के दिन किया जाएगा, जिसके बाद महाकालेश्वर की दिनचर्या बदलाव देखने को मिलेगा. बदलाव के चलते आरतियों के समय में आधा घंटे का बदलाव होता है. वहीं होली से चैत्र कृष्ण प्रतिपदा से अश्विन पूर्णिमा तक महाकाल को ठंडे पानी से स्नान करवाने का सिलसिला शुरू हो जाता है. 

  • होली के दिन प्रथम भस्म आरती - प्रात: 4 से 6 बजे तक होगी.
  • द्वितीय दद्योदक की आरती - 7 से 7:45 बजे तक होगी.
  • तृतीय भोग की आरती - 10 से 10: 45 बजे तक होगी.
  • चतुर्थ संध्याकालीन पूजन का शाम - 5 से 5:45 बजे तक होगी.
  • पंचम संध्या आरती शाम - 7 से 7:45 बजे तक होगी. 
  • शयन आरती रात्रि - 10:30 से 11:00 बजे तक होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
दुबई के 5 स्टार रिसॉर्ट की बालकनी में कपड़े सुखा रही थी महिला, होटल ने कह दी ऐसी बात, छिड़ गई चर्चा
Mahakal Holi: रंगों से कुछ इस तरह सराबोर हुआ महाकाल का दरबार, भस्मारती में बाबा को लगा हर्बल गुलाल
चलती ट्रेन की छत पर मजे से घोड़े बेचकर सोते नजर आए लोग, देख बोले यूजर्स- ऐसी भी क्या मजबूरी थी
Next Article
चलती ट्रेन की छत पर मजे से घोड़े बेचकर सोते नजर आए लोग, देख बोले यूजर्स- ऐसी भी क्या मजबूरी थी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;