विज्ञापन

इंसान कितना क्रूर हो गया है... कोलकाता की ट्रेन में बोरे में बंद मिला लावारिस कुत्ता, वायरल Video देख भड़के यूजर्स

पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है, “इंसान कितना क्रूर हो गया है? ऐसी अकल्पनीय क्रूरता को देखकर वे कैसे हंस सकते हैं,'' यूजर्स इस दिल दहला देने वाले वीडियो को देखकर काफी नाराज़ हो रहे हैं.

इंसान कितना क्रूर हो गया है... कोलकाता की ट्रेन में बोरे में बंद मिला लावारिस कुत्ता, वायरल Video देख भड़के यूजर्स
कोलकाता की ट्रेन में बोरे में बंद मिला लावारिस कुत्ता

पशु क्रूरता दिखाने वाली एक घटना में, एक कुत्ते को जूट की बोरी के अंदर भरकर कोलकाता के पास बारासात में एक ट्रेन में छोड़ दिया गया था. आख़िरकार, एक यात्री को इसका पता तब चला जब उसने बोरे के अंदर अजीब हलचल देखी और आवाज़ सुनी. जैसे ही उसने जांच करने का फैसला किया, उसने बोरा खोला और अंदर एक परेशान जानवर को देखकर हैरान रह गया क्योंकि उसे सांस लेने में परेशानी हो रही थी.

घटना का एक वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट 'Street dogs of Bombay' द्वारा पोस्ट किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है, “इंसान कितना क्रूर हो गया है? ऐसी अकल्पनीय क्रूरता को देखकर वे कैसे हंस सकते हैं,'' यूजर्स इस दिल दहला देने वाले वीडियो को देखकर काफी नाराज़ हो रहे हैं.

देखें Video:

स्ट्रीट डॉग्स ऑफ बॉम्बे के एक कार्यकर्ता ने कहा, “मैं यह सोचकर कांप उठता हूं - क्या इसे कूड़े की तरह फेंक दिया जाना था? इंसानों के हाथों जानवरों पर जो क्रूरता होती है, उसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता. हर दिन, हम दुर्व्यवहार, यातना और उपेक्षा की भयानक कहानियां सुनते हैं, और फिर भी, दुनिया ऐसे चलती रहती है जैसे कि कुछ हुआ ही नहीं. हम किस तरह के समाज में रह रहे हैं? उन लोगों के लिए जो ऐसे कृत्यों में हास्य ढूंढते हैं - आपकी मानवता कहां है? रात को आप कैसे सोते हैं? यह सिर्फ जानवरों के खिलाफ अपराध नहीं है; यह मानवता पर ही कलंक है. अपनी आवाज उठाओ. कार्रवाई की मांग करें. बेजुबानों की रक्षा करें. हम इन घटनाओं को नजरअंदाज नहीं होने दे सकते.'' 

पोस्ट के कमेंट सेक्शन में, सोशल मीडिया यूजर्स ने उपेक्षा और क्रूरता की दिल दहला देने वाली कहानी पर शोक व्यक्त किया. कई अन्य लोगों ने कुत्ते को बचाने के लिए उस शख्स को धन्यवाद दिया. यह वायरल वीडियो इस बात का प्रमाण है कि जागरूकता, कार्रवाई और अपराधियों के लिए सख्त सजा कभी इतनी जरूरी नहीं रही. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: