विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2015

हरियाणा में पंचायत ने 'बेटी के साथ सेल्फी' की प्रतियोगिता रखी

हरियाणा में पंचायत ने 'बेटी के साथ सेल्फी' की प्रतियोगिता रखी
जींद: लड़कियों की कमी से जूझ रहे हरियाणा में एक ग्राम पंचायत ने अनूठी पहल करते हुए लोगों से अपनी बेटी के साथ सेल्फी खींच कर उसे प्रतियोगिता में भेजने को कहा है। 'सेल्फी लो और इनाम पाओ' नामक इस प्रतियोगिता में चयनित तस्वीरों को पंचायत की ओर से इनाम दिया जाएगा।

जींद की बीबीपुर ग्राम पंचायत ने बेटी बचाने की यह नई मुहिम शुरू की है। गांव के सरपंच सुनील जागलान ने एक प्रतियोगिता रखी है, जिसमें प्रदेश भर के लोग अपनी बेटी के साथ खींची गई सेल्फी भेजकर इनाम पा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि 19 जून को पंजाब की 30 महिला सरपंच इस प्रतियोगिता का परिणाम घोषित करेंगी। पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाली सेल्फी को ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र और नकद राशि प्रदान की जाएगी। जागलान ने बताया कि 3 दिन में उनके व्हाट्स ऐप पर प्रदेश भर से 100 से अधिक सेल्फी आ चुकी है।

सरपंच ने बताया कि 19 जून को बीबीपुर पंचायत महिलाओं द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए किए गए कार्यों एवं गांव के विकास को देखने के लिए पंजाब के सरहिंद ब्लॉक की 30 महिला सरपंच तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अगले सप्ताह बीबीपुर गांव का दौरा करेंगी। उसी दिन अतिथि महिला सरपंच 'सेल्फी लो और इनाम पाओ' प्रतियोगिता के परिणाम घोषित करेंगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हरियाणा, जींद, हरियाणा पंचायत, बेटी बचाओ अभियान, बेटी के साथ सेल्फी, Haryana, Selfie With Daughter, Haryana Panchayat, Jind
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com