कल्पना कीजिए कि आप एक जंगल से गुजर रहे हैं और अचानक अपने सामने से आप एक बाघ को जाते हुए देखते हैं. ऐसा देखते ही आप होश उड़ जाएंगे और आपके हाथ-पैर ठंडे पड़ जाएंगे और आपके दिल की धड़कनें तेज हो जाएंगी. ऐसा मंजर जो आप अपने जीवन में कभी नहीं भुला पाएंगे. कई वन्यजीव प्रेमियों के लिए वाइल्डकैट देखना एक दुर्लभ और अक्सर झकझोर देने वाला अनुभव है. ये दृश्य भारतीय जंगलों और वन्यजीव अभयारण्यों में दुर्लभ नहीं हैं. उद्योगपति हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) ने हाल ही में एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें एक बाघ जंगल में दहाड़ते और टहलता हुए नजर आ रहा है. उनके अनुसार, बाघ को उनके "केईसी में प्रोजेक्ट टीम द्वारा देखा गया था, जो उत्तर प्रदेश के लालकुआं के पास रेलवे ट्रैक बिछा रहे थे." उन्होंने इस दृश्य को "असामान्य आकस्मिक दर्शन" कहा.
केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड एक वैश्विक बुनियादी ढांचा इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) कंपनी है. इसका मूल संगठन आरपीजी ग्रुप है, जिसके अध्यक्ष हर्ष गोयनका हैं. हालाँकि, हर्ष गोयनका ने इसे हाल ही में पोस्ट किया था, लेकिन बाघ का वीडियो वास्तव में अक्टूबर 2020 से इंटरनेट पर वायरल रहा है.
देखें Video:
Our project team in KEC who were laying railway tracks near Lalkuan, U. P. had this unusual fortuitous sighting pic.twitter.com/Nw96ygZqX7
— Harsh Goenka (@hvgoenka) August 5, 2021
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. जबकि कुछ ने इसे हल्के में लिया और लिखा कि बाघ "निरीक्षण दौर" पर हो सकता है, अन्य ने इसे साफतौर पर "नकली वीडियो" बताया.
Maybe it's an #Inspection round. To see if the work is being done properly.#BossIsAlwaysBoss
— Bharat - Hindustan ???????? (@truckalaya) August 6, 2021
Fake video how can a tiger roar like a lion team ne buddhu banaya ????
— Prashant Mathur (@prashant4021) August 5, 2021
This video is being used so many people stating as it is found their near by. Please authenticate and post.
— Darshan Gowder (@DarshanGowder) August 5, 2021
जबकि कई लोगों ने बताया, ये कि वीडियो पुराना है, कुछ लोगों ने इस वीडियो को शेयर करने पर हर्ष गोयनका की आलोचना की, जिसमें दिखाया गया है कि मनुष्य जानवरों के क्षेत्र का अतिक्रमण कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं