हैप्पी फादर्स डे 2020: फादर्स डे (Happy Fathers Day) पर वरूण गांधी (Varun Gandhi) ने अपनी बेटी के साथ किताब पढ़ते हुए एक वीडियो शेयर किया है. वरुण ने यह वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. इस वीडियो में वरूण गांधी एक किताब पढ़ रहे हैं और उनकी बेटी भी साथ में रिडिंग कर रही है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने प्यारा सा कैप्शन लिखा, पिता बनना आपको एक जिम्मेदारी का एहसास दिलाता है. यह आपको एक बेहतर आदमी बनाता है. आप एक अच्छे इंसान तभी बन पाएंगे जब आप पूरी जिम्मेदारी के साथ आप अपने रिश्ते निभा पाएंगे. यह मैंने अपनी मां से सीखा है कि, इस दुनिया में एक इंसान की सिखने के लिए बहुत कुछ है. और हमें एक बेहतर इंसान बनने के लिए हमेशा सीखते रहना चाहिए.
आपको बता दें कि वरूण गांधी आए दिन अपनी बेटी की फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं. कुछ दिन पहले ही वरूण ने बेटी की एक फोटो शेयर की थी जिसमें वह कैप पहने हुए है और वह कैप वहीं जो बच्चों को ग्रैजुएशन पूरी होते वक्त पहनाई जाती है. इस फोटो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी थी... ट्विटर यूजर को यह फोटो काफी पसंद आई थी.
The gift of unconditional love comes with a responsibility. Fatherhood makes you a man: teaching you to be responsible, to nurture & to protect.I try and teach my daughter Anasuyaa (5) as my mother once taught me: to forever learn & never feel that you know enough. #FathersDay pic.twitter.com/ysXXrRIpJ0
— Varun Gandhi (@varungandhi80) June 21, 2020
आपको बता दें कि वरूण की बेटी का नाम अनुसूया है. अनुसूया का जन्म 2014 में हुआ था. वह अभी 2 क्लास में है. वह वरूण गांधी और पत्नी यामिनी की बेटी है. और मेनका गांधी इनकी दादी है. गौरतलब है कि अनुसूया इंदिरा गांधी की तीसरी परपोती हैं.
Proud of u varun jii.
— Ujjwal.tyagi (@Ujjwalt81295099) June 21, 2020
Wish you a very happy #FathersDay and she is adorable and already seems to be reading some of the difficult words for her age, right .
— PhoeNix (@Sambharexpress) June 21, 2020
Lovely. God bless her
— ashutosh jha (@jha_asu) June 21, 2020
Talented daughter with responsible father.May God bless her.
— Spra moradabad (@MoradabadSpra) June 21, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं