
चीन के युवकों ने किया बाइक से कमाल का जुगाड़.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
चीन के युवकों ने ढूंढा बाइक का जुगाड़
बाइक की मदद से धोए युवक के बाल
बाइक से निकलने वाले धुएं से सुखाए बाल
वीडियो में एक युवक बाइक को स्टैंड पर खड़ी करके स्टॉर्ट किए हुए है. बाइक के पिछले पहिए के नीचे पानी से भरा बर्तन रखा हुआ है. युवक बाइक का एस्केलेटर तो दबाता है, लेकिन वह गियर नहीं बदलता है, जिसके चलते बाइक अपनी जगह पर खड़ी है लेकिन उसका पहिया घुम रहा है. पीछे एक शख्स लेटा हुआ है. बाइक का पहिया घुमने से बर्तन में रखा पानी उस शख्स के बालों पर जा रहा है.
तीसरा युवक लेटे हुए शख्स के बालों में शैंपू लगाकर धोता है. बाल धोने के बाद युवक का सिर बाइक के साइलेंसर के सामने कर देता है. इस तरह बाइक के गर्म धुएं से युवक का बाल सुख जाता है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग काफी शेयर कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं