विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2017

बाइक का ऐसा जुगाड़ इससे पहले नहीं देखा होगा, वीडियो हो रहा वायरल

वीडियो में एक युवक बाइक को स्टैंड पर खड़ी करके स्टॉर्ट किए हुए है. बाइक के पिछले पहिए के नीचे पानी से भरा बर्तन रखा हुआ है. युवक बाइक का एस्केलेटर तो दबाता है, लेकिन वह गियर नहीं बदलता है, जिसके चलते बाइक अपनी जगह पर खड़ी है लेकिन उसका पहिया घुम रहा है. पीछे एक शख्स लेटा हुआ है. बाइक का पहिया घुमने से बर्तन में रखा पानी उस शख्स के बालों पर जा रहा है.

बाइक का ऐसा जुगाड़ इससे पहले नहीं देखा होगा, वीडियो हो रहा वायरल
चीन के युवकों ने किया बाइक से कमाल का जुगाड़.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
चीन के युवकों ने ढूंढा बाइक का जुगाड़
बाइक की मदद से धोए युवक के बाल
बाइक से निकलने वाले धुएं से सुखाए बाल
नई दिल्ली: जुगाड़ का जिक्र होते ही दुनिया भर के लोगों के जेहन में भारत का नाम आता है. इस बार चीन का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप कहेंगे कि इन्होंने तो जुगाड़ के मामले में भारतीयों को भी पीछे छोड़ दिया है. इस वीडियो में मोटरसाइकिल (बाइक) की मदद से एक शख्स बाल धो रहा है और उसी से उसे सुखा भी रहा है. यूपीआई की खबर के मुताबिक यह वीडियो पिछले महीने सिचुआन प्रांत ज़ियांग में बनाया गया है. इस जुगाड़ को तीन युवक मिलकर कर रहे हैं.

वीडियो में एक युवक बाइक को स्टैंड पर खड़ी करके स्टॉर्ट किए हुए है. बाइक के पिछले पहिए के नीचे पानी से भरा बर्तन रखा हुआ है. युवक बाइक का एस्केलेटर तो दबाता है, लेकिन वह गियर नहीं बदलता है, जिसके चलते बाइक अपनी जगह पर खड़ी है लेकिन उसका पहिया घुम रहा है. पीछे एक शख्स लेटा हुआ है. बाइक का पहिया घुमने से बर्तन में रखा पानी उस शख्स के बालों पर जा रहा है.


तीसरा युवक लेटे हुए शख्स के बालों में शैंपू लगाकर धोता है. बाल धोने के बाद युवक का सिर बाइक के साइलेंसर के सामने कर देता है. इस तरह बाइक के गर्म धुएं से युवक का बाल सुख जाता है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग काफी शेयर कर रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: