सोशल मीडिया पर आदिवासी बच्चे का डांस खूब पसंद किया जा रहा है. वो सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) का सॉन्ग 'हाई रेटिड' (High Rated Song) पर डांस कर रहा है. इस बच्चे की तारीफ गुरु रंधावा ने भी की है. इस बच्चे का नाम दीपक सहरिया (deepak Sehariya) बताया जा रहा है. चौथी कक्षा में पढ़ने वाला दीपक राजस्थान के सरकारी स्कूल में पढ़ाई करता है.गुरु रंधावा ने 24 जनवरी को इस वीडियो को फेसबुक पर शेयर किया था, जिसके 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं.
पीएम इमरान खान को डॉक्टर ने लगाया इंजेक्शन तो नर्स दिखने लगीं उन्हें 'हूर', देखें Viral Video
उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, ''इसे देखना चाहिए और प्रमोट किया जाना चाहिए. क्या शानदार टैलेंट है. मेरा गाना चुनने के लिए धन्यवाद. मैं इनसे मिलना चाहूंगा और मेरे नए म्यूजिक वीडियो में चांस देना चाहूंगा.''
27 जनवरी को गुरु रंधावा ने ट्विटर पर दीपक का नया वीडियो शेयर किया और उसकी खूब तारीफ की. उन्होंने लिखा, ''सुपरस्टार... कृप्या गुरसाहिब चंधोक से मिलें. जल्द ही दीपक से मिलना चाहूंगा. बहुत सारा प्यार...''
सिंगर ने स्टेज पर बुलाया तो भाग पड़े MS Dhoni, बाद में साक्षी संग यूं हुए रोमांटिक- देखें Video
Superstar. Pls get in touch with @GsChandhok and would love to meet Deepak soon. Love https://t.co/P0tVl8Ryn5
— Guru Randhawa (@GuruOfficial) January 27, 2020
नए वीडियो में दीपक स्टेज पर खड़े होकर गुरु रंधावा के सॉन्ग पर डांस कर रहे हैं और बाकी लोग उनके डांस को एन्जॉय करते दिख रहे हैं. पिछले हफ्ते से ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर छाया हुआ है. लोग बच्चे की खूब तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ''बहुत-बहुत धन्यवाद गुरु रंधावा सर, जो आप ऐसे बच्चों को प्रोत्साहित कर रहे हैं जिनका टैलेंट छिप जाता है.'' वहीं अन्य यूजर ने लिखा, ''ये बच्चा सच में हीरा है, गुरु रंधावा सर इसको कोहिनूर बना सकते हैं.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं