विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2017

ये ऐप करेगा आपकी पुरानी यादें ताजा, क्लिक करने के 3 दिन बाद मिलेगी ऐसी फोटो

इस ऐप की खास बात ये है कि इस ऐप के जरिए फोटो क्लिक करने के तुरंत बाद नहीं दिखेगा. क्लिक करने के तीन दिन बाद आपको तस्वीर दिखाई देगी.

ये ऐप करेगा आपकी पुरानी यादें ताजा, क्लिक करने के 3 दिन बाद मिलेगी ऐसी फोटो
Gudak app से फोटो क्लिक करने के तीन दिन बाद मिलती है फोटो.
  • एक दिन में सिर्फ 24 क्लिक ही कर सकते हैं.
  • कैमरे की तरह इस ऐप में व्यू फाइंडर भी दिया गया है.
  • 40 एमबी का स्पेस यूज करता है ये ऐप.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: पहले कैमरे से फोटो क्लिक करना काफी मुश्किल होता था. सबसे पहले कैमरा रोल खरीद के डालो फिर क्लिक करने के बाद फोटो धुलवाने भेजो और डार्क रूम में मुश्किलों से फोटो बनकर तैयार हो. अब तो क्लिक करो और झट से सामने फोटो आ जाती है. वो भी हाई क्वालिटी में. लेकिन अब ऐसा ऐप आया है जो आपकी पुरानी यादें ताजा कर देगा. आज के जमाने की फोटो में आपको पुरानी यादों को ताजा कराएगा. इस ऐप का नाम है Gudak Cam. आइए जानते हैं कैसे काम करता है ये ऐप...

पढ़ें- चिड़िया चुराकर ले गई थी कैमरा, 5 महीने बाद मिला हैरान करने वाला ये वीडियो
 
gudak app

3 दिन बाद देता है फोटो
इस ऐप की खास बात ये है कि इस ऐप के जरिए फोटो क्लिक करने के तुरंत बाद नहीं दिखेगा. क्लिक करने के तीन दिन बाद आपको तस्वीर दिखाई देगी. क्लिक करने के 24 घंटे बाद फोटो डेवलप होना शुरू होती है. फोटो क्लिक करने पर वैसी ही आवाज आती है जैसे पुराने कैमरों में आती थी. ये ऐप आपको बिलकुल पुराने जमाने की याद दिलाएगा. जापान और साउथ कोरिया में इस ऐप का खूब इस्तेमाल हो रहा है. 

पढ़ें- पीएम मोदी ने पूछा- आखिर मुझसे इतनी नफरत क्यों? इस शख्स ने 22 प्वाइंट में बताई वजह
 
gudak app

क्या है खासियत
*
एक दिन में सिर्फ 24 क्लिक ही कर सकते हैं.
* कैमरे की तरह इस ऐप में व्यू फाइंडर भी दिया गया है.
* 40 एमबी का स्पेस यूज करता है ये ऐप.
* बिलकुल पुराने जमाने की फोटो दिखाता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com