गोर्डन रामसे ने इस तस्वीर पर एक टिप्पणी की जो ट्विटर को हजम नहीं हुई
ब्रिटेन के लोकप्रिय शेफ गोर्डन रामसे को उनकी बेबाक राय के लिए जाना जाता है. वह सिर्फ अपने खाने के लिए ही नहीं, बल्कि दूसरों के पकाए खाने की 'बैंड बजाने' के लिए भी जाने जाते हैं. अगर आप इस बारे में नहीं जानते हैं, तो यह किस्सा सुनिए जिसे लेकर भारतीय ट्विटर यूज़र्स इन दिनों रामसे के पीछे पड़े हुए हैं. मुंबई के रहने वाले एक शख्स रमीज़ ने मेदु वड़ा की तस्वीर खींचकर रामसे को ट्वीट किया और पूछा कि उनका इस डिश के बारे में क्या ख्याल है. इस पर गोर्डन रामसे ने जवाब दिया - मुझे नहीं पता था कि आप जेल से भी ट्वीट कर सकते हैं.
अब कोई भारतीय मेदु वड़ा और नारियल की चटनी के बारे में ऐसा बोलेगा तो ट्विटर कहां शांत बैठने वाला है. अपने कड़क शब्दों के लिए पहचाने जाने वाले रामसे को अपनी ही दवाई का स्वाद चखना पड़ा. भारतीय खाने की तुलना जेल के खाने से करने पर शेफ को कुछ ऐसी प्रतिक्रिया झेलनी पड़ी.
वहीं कुछ ऐसे भी थे जिनका मानना था कि गोर्डन रामसे दरअसल बर्तन की बात कर रहे थे, न कि खाने की.
गोर्डन रामसे के जवाब के बारे में आप क्या कहते हैं? कमेंट बॉक्स में अपनी राय लिख भेजिए.
@GordonRamsay please rate my medu vada sambar and nariyal chutney pic.twitter.com/9dAcqI5kwD
— Rameez (@Sychlops) April 6, 2017
अब कोई भारतीय मेदु वड़ा और नारियल की चटनी के बारे में ऐसा बोलेगा तो ट्विटर कहां शांत बैठने वाला है. अपने कड़क शब्दों के लिए पहचाने जाने वाले रामसे को अपनी ही दवाई का स्वाद चखना पड़ा. भारतीय खाने की तुलना जेल के खाने से करने पर शेफ को कुछ ऐसी प्रतिक्रिया झेलनी पड़ी.
@GordonRamsay Every cuisine that you're ignorant about is not from prison!https://t.co/LlJI65sJD7
— Rangeela Desi (@RangeelaDesi) April 6, 2017
वहीं कुछ ऐसे भी थे जिनका मानना था कि गोर्डन रामसे दरअसल बर्तन की बात कर रहे थे, न कि खाने की.
@Sychlops @Dorkstar not sure but maybe Gordon was commenting more on the plate, spoons and sloppily splashed sambhar and not so much on the food itself....
— Imtiaz (@3ET69axJ9tAWQBQ) April 7, 2017
गोर्डन रामसे के जवाब के बारे में आप क्या कहते हैं? कमेंट बॉक्स में अपनी राय लिख भेजिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं