विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2017

भारत का 'गोल्डन बॉय': जिसके पास है सोने की कार, सलमान भी हो गए थे हैरान

महाराष्ट्र का एक शख्स है जो हर किसी गोल्ड लवर को पीछे छोड़ रहा है. जिनके पास सोने के जूते, कार से लेकर मोबाइल तक है.

भारत का 'गोल्डन बॉय': जिसके पास है सोने की कार, सलमान भी हो गए थे हैरान
ये हैं महाराष्ट के रहने वाले सनी वाघचौरे जो गोल्ड के सबसे बड़े शौकीन हैं.
नई दिल्ली: हर किसी का सपना होता है कि वो भी एक दिन अमीर बने और ऐशो आराम की जिंदगी जिए. भारत में अमीरों को जो सबसे ज्यादा पसंद है तो वो है गोल्ड. हमारे यहां कई ऐसे गोल्ड के शौकीन है जिन्होंने गोल्डन शर्ट से लेकर शरीर पर खूब सोना पहनते हैं. बॉलीवुड सिंगर बप्पी लहरी को ही ले लीजिए. उन्होंने शरीर में इतना सोना पहना है कि हर जगह उसकी चर्चा होती है. लेकिन इन सबसे भी आगे महाराष्ट्र का एक शख्स है जो हर किसी गोल्ड लवर को पीछे छोड़ रहा है. जिनके पास सोने के जूते, कार से लेकर मोबाइल तक है. ये हैं महाराष्ट के रहने वाले सनी वाघचौरे जो गोल्ड के सबसे बड़े शौकीन हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में....

पढ़ें- एयर इंडिया की फ्लाइट से उतरे यात्री के पास से 1.1 करोड़ रुपये का सोना जब्त
 

दिखते हैं बॉलीवुड स्टार्स के साथ
सनी हमेशा बॉलीवुड सेलेब्स के साथ नजर आते हैं. यही नहीं, बॉलीवुड स्टार विवेक ओबरॉय इतके खास दोस्त हैं. विवेक जहां भी जाते हैं सनी उनके साथ रहते हैं. विवेक ओबरॉय जब फिल्म का प्रमोशन करने कपिल शर्मा के शो में पहुंचे थे. इनको देखकर कपिल शर्मा भी हैरान हो गए थे. उस वक्त सनी ने गोल्ड के जूते और शरीर पर काफी सोना पहने हुए थे. यही नहीं वो सलमान खान और बाकी स्टार्स के साथ भी नजर आ चुके हैं.

पढ़ें- जीआरपी ने राजधानी एक्सप्रेस के यात्रियों से सोने के 10 बिस्कुट जब्त किये​
 

सनी के पास सबकुछ गोल्ड का
* सनी को बचपन से ही सोना पहनना काफी पसंद रहा है.
* सनी अपने गले में सोने की कई चेन पहनते हैं.
* हाथ में गोल्ड का कड़ा, ब्रेसलेट और गोल्ड से बनी घड़ी पहनते हैं.
* यही नहीं उनके पास गोल्ड की ऑडी कार भी है.
* वो गोल्डन जूते और आईफोन भी गोल्ड प्लेटेड है.

पढ़ें- सस्ते में सोना (Gold) खरीदिए, हम बताते हैं कहां से मिल सकता है...​
 

साथ में रहते हैं बॉडीगार्ड
इतना गोल्ड पहनकर सब के सामने जाना काफी मुश्किल हो जाता है. सनी को हमेशा डर रहता है कि कहीं कुछ गलत न हो जाए. इसलिए वो अपने साथ दो बॉडीगार्ड्स रखते हैं. उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. किसी को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर उनके पास इतना पैसा आया कैसे? कपिल के शो में जब सनी पहुंचे थे तो उनका दोस्त भी उनके साथ था. वो भी काफी गोल्ड पहनकर आया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: