विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2018

खाना खाने के लिए कार के अंदर घुस गया जानवर, GF को बचाने के लिए लड़के ने किया ऐसा

युनाइटिड किंगडम के मिडलैंड सफारी पार्क में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. एक बूखा जानवर का सिर कार की खिड़की में फंस गया था.

खाना खाने के लिए कार के अंदर घुस गया जानवर, GF को बचाने के लिए लड़के ने किया ऐसा
युनाइटिड किंगडम के मिडलैंड सफारी पार्क में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. एक बूखा जानवर का सिर कार की खिड़की में फंस गया था. लड़की ने कार की खिलाड़ी बंद करने की कोशिश की तो वो बाहर निकलने की कोशिश करने लगा. जिसके बाद वो घायल हो गया. 

IPL 2018: विकेट लेने के बाद कहे थे अपशब्द, विराट कोहली ने भेजा ये सरप्राइज गिफ्ट

मोहम्मद नासिर पत्नी के साथ 8 अप्रैल को इंग्लैंड के वोर्सेटरशायर के पार्क में गूमने गए थे. जहां उन्हें जिराफ मिला. पास से देखने के लिए कपल कार को पास ले गया. नासिर ने एनडीटीवी को बताया- मेरे सामने वाली कार में महिला के हाथ में खाना था. वो जिराफ को हाथ से खाना खिला रही थीं. जिराफ को पता था कि उनके पास बहुत खाना है. इसलिए उसने अपना सिर अंदर लाने की कोशिश की और फंस गया. लड़की के बॉयफ्रेंड घबरा गया और कांच बंद करने की कोशिश करने लगा. 

IPL 2018: इस हमशक्ल को देखकर विराट कोहली भी रह गए थे हैरान, जीता है बिलकुल उनकी तरह

देखें वीडियो-

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com