मेक्सिको के पुएब्ला राज्य से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. पुएब्ला राज्य में एक जगह है - सांता मारिया जाकाटेपेक (Santa Maria Zacatepec). इस कस्बे में किसान खेती करके अपना पेट भरते हैं. लेकिन, इसी बीच उनके खेत में एक विशालकाय गड्ढा (Sinkhole) बन गया है. गड्ढा करीब 300 फीट का है और ये 70 हजार वर्गमीटर के इलाके में फैल गया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, जब पहली बार ये गड्ढा (Giant Sinkhole) दिखा था, तो ये मात्र 15 फीट का था. इसके बाद ये तेज़ी से बढ़ता चला गया.
पिछले शनिवार को पहली बार ये गड्ढा दिखाई दिया था. पुएब्ला राज्य ( Puebla State) के गवर्नर मिगुएल बारबोसा हुर्ता ने कहा, कि सांता मारिया जाकाटेपेक कस्बे में स्थित ये गड्ढा 20 मीटर गहरा है. 60 फीट गहरे इस गड्ढे के लगातार बढ़ने से आस-पास के घर भी खतरे में आ गए हैं. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, गड्ढे के पास रहने वाले परिवार को यहां से हटा दिया गया है और लोगों को इस गड्ढे से दूर रहने की सलाह दी गई. अभी तक इसकी वजह से कोई भी घायल नहीं हुआ है.
देखें Video:
Huge sinkhole in central #Mexico threatens to swallow homes. A gigantic sinkhole, with a diameter of 80 meters & growing, has opened up in Santa María #Zacatepec , Mexico. As the #sinkhole continues to increase in size https://t.co/k2DOqmF8Sf
— MUSTARD SEED (@MAZHAR_ALI) June 3, 2021
मेक्सिको क्षेत्र के पर्यावरण सचिव बीट्रिज मैनरिक (Puebla's environmental secretary, Beatriz Manrique) के अनुसार, जब ये गड्ढा पहली बार बना तो इसका दायरा सिर्फ 15 फीट था, लेकिन कुछ ही घंटों के भीतर ये तेजी से फैलने लगा. उन्होंने बताया, कि इसकी वजह जमीन का नरम होना और आस-पास की मिट्टी का भुरभुरा होना है. राष्ट्रीय जल आयोग सहित सार्वजनिक निकायों के अधिकारी मिट्टी के नमूने इकट्ठा करके इसकी जांच करेंगे.
हालांकि इस काम में 30 दिन का वक्त लगेगा और ये गड्ढा लगातार बढ़ रहा है. न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, गड्ढे के पास रहने वाले एक शख्स ने बताया कि सुबह-सुबह तूफान की आवाज से जब वे जागे तो उन्हें ये गड्ढा दिखाई दिया. इसके अंदर पानी के बुलबुले दिख रहे थे. वे काफी घबरा गए. वे इस इस बात को लेकर भी दुखी हैं कि उनका घर गड्ढे की जद में आ गया है.
बता दें कि इस तरह के सिंकहोल (Santa Maria Zacatepec) तब सामने आते हैं, जब ऊपर की भूमि सतह का वजन नहीं सह पा रही हो या फिर भूमि की सतह के नीचे चट्टान का कटाव हुआ हो. इससे पहले जनवरी 2021 में भी ऐसा ही सिंकहोल इटली में दिखा था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं