महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा (Mahindra Group Chairman Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और उनका ट्विटर अकाउंट कुछ ही समय में वायरल होने वाली सामग्री से भरा हुआ है. उद्योगपति अपने फॉलोअर्स को बांधे रखने के लिए वीडियो और पोस्ट शेयर करते रहते हैं. 27 सितंबर को, महिंद्रा ने मुंबई की सड़कों पर गरबा (Garba) करते लोगों के समूह का एक वीडियो शेयर किया. और, यह स्पष्ट रूप से 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में लोगों की भीड़ को सड़कों पर गरबा करते देखा जा सकता है. वे पूरी तरह से डांस में डूबे हुए हैं और ऐसा लग रहा था कि वे बहुत एन्जॉय कर रहे हैं. हैरानी की बात यह है कि उनका समन्वय भी बेहतरीन था.
देखें Video:
Mumbai, Marine drive. The conquest and annexation of Mumbai's streets is complete. But these are invaders who are welcomed with open arms. No place like Mumbai during Navratri. ( I know I'm going to hear howls of protest from cities in Gujarat! 😊) pic.twitter.com/vaGNSVSybE
— anand mahindra (@anandmahindra) September 27, 2022
आनंद महिंद्रा ने पोस्ट को कैप्शन दिया, "मुंबई, मरीन ड्राइव. नवरात्रि (Navratri) के दौरान मुंबई जैसी कोई जगह नहीं है." क्लिप देखने के बाद लोग बहुत खुश हो गए और कमेंट सेक्शन में अपनी प्यारी प्रतिक्रियाएं व्यक्त कीं.
एक यूजर ने लिखा, "यह बहुत मजेदार लग रहा है!" यहां तक कि रवीना टंडन ने भी आनंद महिंद्रा की पोस्ट पर एक प्यारा सा कमेंट किया.
My glorious country ! With its music , dance and Colors !! Whatever the occasion/ festival , we know how to celebrate! 🧿 May life always be a music laughter filled journey. https://t.co/xvQe8ATncf
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) September 27, 2022
ऐसी होती है फाल्गुनी पाठक की गरबा नाइट, मुंबई के बोरिवली मैदान में जुटे 22 हजार लोग
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं