विज्ञापन
This Article is From Sep 22, 2024

CA एस्पिरेंट के बर्थ डे पर दोस्त लाया फनी केक, इस मजेदार मैसेज के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल

एक सीए एस्पिरेंट को उसके दोस्त ने सीए इंटरमीडिएट एग्जाम से ठीक पहले बर्थ डे के स्पेशल मौके पर बेहद फनी केक दिया है. एस्पिरेंट ने खुद केक की तस्वीर एक्स पर शेयर की है

CA एस्पिरेंट के बर्थ डे पर दोस्त लाया फनी केक, इस मजेदार मैसेज के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल
दोस्त ने मंगवाया ऐसा केक तस्वीर देख लोग लेने लगे मजे

CA aspirant receives funniest cake from friend before exam: बर्थ डे सेलिब्रेशन का नाम लेते ही ज्यादातर लोगों के दिमाग में जो पहली बात आती है, वो है केक. पहले के मुकाबले अब केक भी ज्यादा इनोवेटिव और डेकोरेटिव होने लगे हैं. कस्टमाइजेशन की सुविधा का फायदा उठाते हुए लोग अपने करीबी का बर्थ डे और भी स्पेशल बना देना चाहते हैं. ऐसी ही एक कोशिश इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर खूब सुर्खियां बटोर रही है. दरअसल, एक सीए एस्पिरेंट को उसके दोस्त ने सीए इंटरमीडिएट एग्जाम से ठीक पहले बर्थ डे के स्पेशल मौके पर बेहद फनी केक दिया है. एस्पिरेंट ने खुद केक की तस्वीर एक्स पर शेयर की है, जिसके बाद से लगातार लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है.

'फ्रीक इन द शीट्स'

सीए एस्पिरेंट ने इंटरमीडियट एग्जाम से ठीक पहले बर्थ डे पर दोस्त की तरफ से मिले मजेदार केक की तस्वीर एक्स पर शेयर की है. तस्वीर में एक सफेद रंग का केक नजर आ रहा है जिस पर लिखा हुआ है, 'फ्रीक इन द शीट्स' और साथ में माइक्रोसॉफ्ट एक्सल का हरा लोगो बना हुआ है. लोगो के रंग से मैच करते हुए आइसिंग से ही केक पर 'फ्रीक इन द शीट्स' भी लिखा हुआ है. केक की तस्वीर शेयर करते हुए सीए ऐस्परन्ट ने लिखा, "कल सीए की परीक्षा है और देखिए मेरा दोस्त मेरे लिए क्या लाया है." स्पेशल मैसेज वाले इस केक को देख कर हजारों यूजर्स खुश हो गए और दोस्त के विचारशील जेस्चर की सराहना कर रहे हैं.

यहां देखें पोस्ट

लोगों ने दी प्रतिक्रिया

'फ्रीक इन द शीट्स' लिखा केक एक्स यूजर्स को बेहद पसंद आ रहा है. सीए एस्पिरेंट के द्वारा शेयर की गई इस स्पेशल केक की तस्वीर को अब तक 7 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है वहीं सैकड़ों लोग पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं. एक्स पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "जब मुझे अगले वर्ष नामित किया जाएगा तो मेरे दोस्तों/परिवार को मेरे लिए यह करना होगा, यह जरूरी है." दूसरे यूजर ने लिखा, "कहां मिलते हैं ऐसे दोस्त." इसके अलावा कई यूजर्स ने सीए ऐस्परन्ट को परीक्षा के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं.

ये भी देखेंः- कोलकाता का फेमस पिटाई पराठा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com