उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में श्रीकृष्ण जन्मस्थान के वीआईपी दर्शन कराने के नाम पर हो रही ऑनलाइन ठगी का खुलासा हुआ है. इस मामले में पुलिस ने हरियाणा के एक युवक को गिरफ्तार किया है. हरियाणा के पलवल जनपद के एक छोटे से गांव में बैठकर कम्प्यूटर एप्लीकेशन डिप्लोमा होल्डर युवक ऑनलाइन दर्शन एवं ठहरने की सुविधा की बुकिंग के नाम श्रद्धालुओं से अपने खाते में रकम डलवा लेने के बाद उनका नंबर ब्लॉक कर देता था.
ये भी पढ़ें: संजय कपूर को एक्टिंग के लिए मिला ब्रिटेन की संसद में अवॉर्ड, ट्विटर पर लोगों ने इस तरह लिए मजे
पुलिस के अनुसार उसने ऐसा श्रीकृष्ण जन्मस्थान के होमपेज पर अपना कॉन्टेक्ट नंबर दर्ज कर शुरु किया. वह बुकिंग में दिलचस्पी दिखाने वालों से 550 रुपए में श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर के वीआईपी दर्शन कराने और अंतर्राष्टीय गेस्ट हाउस में रुकने की सुविधा के नाम पर बारह सौ पचास रुपए का शुल्क वसूल कर ठगता था.
ये भी पढ़ें: शेर के बाड़े में कूद गई महिला, चिढ़ाया तो हुआ ऐसा... वायरल हुआ ये VIDEO
एसपी सिटी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि हरियाणा के गांव पेलक का निवासी नीरज शर्मा उर्फ सोनू वहीं बैठे-बैठे कृष्ण जन्मस्थान के इच्छुक लोगों को अपने झांसे में फंसा रहा था.
ये भी पढ़ें: भारतीय रेलवे की नवरात्रि स्पेशल थाली, इन स्टेशनों पर मिलेगा व्रत वाला खाना
उसके जाल में पढ़े-लिखे एवं इंटरनेट का अधिक प्रयोग करने वाले लोग ही ज्यादा होते थे जो ऑनलाइन माध्यमों से बुकिंग आदि कराते थे. उन्होंने बताया, "इस ठगी का पता तब चला जब आगरा के एक श्रद्धालु ललित प्रजापति ने ठगे जाने का पता चलने के बाद श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा को उनके व्हाट्सऐप नंबर पर अपनी आपबीती सुनाई.”
ये भी पढ़ें: देश के पहले ‘टॉयलेट कॉलेज' से पास हुए 3,200 लोग, हर दिन लगती हैं 3 घंटे क्लास
जानकारी होने के बाद शर्मा ने संस्थान के ओएसडी विजय बहादुर सिंह को थाने में मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं