खास बातें
- यूपी के श्रावस्ती जिले से दो बार विधायक रहे भगवती प्रसाद की मौत गरीबी में इलाज न करा पाने की वजह से हुई। उनकी कफन तक के लिए पैसे पड़ोसियों ने दिए हैं।
यूपी के श्रावस्ती जिले से दो बार विधायक रहे भगवती प्रसाद की मौत गरीबी में इलाज न करा पाने की वजह से हुई। उनकी कफन तक के लिए पैसे पड़ोसियों ने दिए हैं।
बताया जा रहा है कि विधायक रहते भगवती प्रसाद ने पैसे नहीं कमाए। कुर्सी गई तो चाय बेचने लगे। भगवती प्रसाद ने 1967 में 1600 रुपये में चुनाव लड़ा था और इलाज के लिए पैसे नहीं जुटा पाए।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
यह दर्दनाक कहानी राजनीति के उस दौर की है जब गोपीनाथ मुंडे चुनाव में आठ करोड़ रुपये खर्चने की बात कहते हैं।