
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
वैज्ञानिकों ने पहली बार किसी परमाणु की परछाई को कैमरे में कैद करने में सफलता पाई है। इस खास कामयाबी के लिए पिछले पांच वर्षों से प्रयास कि ए जा रहे थे।
ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में स्थित ग्रिफिथ विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर क्वांटम डायनामिक्स के प्रोफेसर डेव कीलपिंस्की ने कहा, हम दृश्यव्य प्रकाश के इस्तेमाल के जरिए सूक्ष्मदर्शिकी की चरम सीमा तक पहुंच चुके हैं। एक परमाणु से ज्यादा सूक्ष्म कुछ भी नहीं होता।
कीलपिंस्की ने कहा, हम यह जांच करना चाहते हैं कि कुछ परमाणुओं को क्यों छाया बनाने की जरूरत पड़ती है और हमने उनमें से एक परमाणु को लेकर यह साबित कर दिया।
कीलपिंस्की ने कहा कि उन्होंने अल्ट्रा हाई रिसोल्यूशन वाली सूक्ष्मदर्शी का इस्तेमाल करके एक छोटी-सी जगह पर ध्यान केंद्रित किया और एक गहरी छवि बनी जो कि आसानी से देखी जा सकती थी।
उन्होंने बताया कि यदि हम परमाणु पर डाले जा रहे प्रकाश की तरंग में एक अरबवें हिस्से का भी बदलाव कर दें, तो परमाणु की छवि नजर नहीं आएगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Atomic Image, परमाणु की परछाई