विज्ञापन
This Article is From May 10, 2017

जांबाज ने जान पर खेलकर 15वें माले पर सुसाइड करने गई महिला को बचाया

पति से लड़ाई होने के बाद वह जमीन से 150 फिट ऊपर एक पलते से पिलर पर बैठी थी, हाथ में एक सुसाइड नोट लिए...

जांबाज ने जान पर खेलकर 15वें माले पर सुसाइड करने गई महिला को बचाया
महिला को कूद कर अपनी जान देने से रोक लिया गया.
पति से लड़ाई होने के बाद वह जमीन से 150 फिट ऊपर एक पलते से पिलर पर बैठी थी, हाथ में एक सुसाइड नोट लिए. कुछ लोग उसके पास वाली बिल्डिंग से उसे देख रहे थे और आवाजें लगा रहे थे, कुछ कैमरे में इस पूरे वाकए को कैद करने की कोशिश में... फिर अचानक कोई फरिश्ते की पतली-पतली दीवारों पर चलते हुए अपनी जान पर खेलकर चुपचाप पीछे से आया और उसे कूद कर अपनी जान देने से रोक लिया... कुछ इस तरह चीन में एक फायरफाइटर ने अपनी जान पर खेलकर एक महिला की लाइफ को बचाया... 

ये पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया. कुछ इंच की दूरी से बनाया गया यह वीडियो अपने अंतिम पलों में सांस अटका देता है. फायरफाइटर महिला को बचाने के लिए इतने दबे पांव उन पतले-पतले पिलरों पर चलता है कि सुसाइड करने बैठी उस महिला का उसके आने की भनक भी नहीं लगती. महिला को जैसे ही आभास होता है तो उसके कुछ कर पाने से पहले ही फायरमैन फुर्ती से उसे कस कर पकड़ लेता है. ना जीने का मन बना चुकी वह महिला पंद्रह माला ऊपर उस पिलर पर खुद को छुड़ाने की बहुत कोशिश करती है, लेकिन अब तक फायरमैन की मदद करने और उसे खींच कर ऊपर तक लाने में के लिए पांच और आदमी आ चुके होते हैं. कुछ देर की खींचतान के बाद महिला को सुरक्षित बालकनी में खींच लिया जाता है...

देखें वीडियो- 




दांतों तले उंगली ला देने वाली यह घटना शुक्रवार की है. इस ऑपरेशन को शुरू करने से पहले जमीन पर एयर मेट्रेस बिछा दिए गए थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com