विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2023

खत्म..टाटा..बाय-बाय, रेजिग्नेशन लेटर में तीन शब्द लिखकर कर्मचारी ने दिया इस्तीफा, बॉस रह गया हक्का-बक्का

यूं तो तीन शब्दों वाला यह रेजिग्नेशन लेटर पुराना है, लेकिन सोशल मीडिया पर बार-बार देखा और शेयर किया जा रहा है, जिसे अब तक सबसे छोटा इस्तीफा माना जा रहा है, जिसमें कर्मचारी ने इधर-उधर की बातें न लिखकर अपने मतलब की बात लिखी है.

खत्म..टाटा..बाय-बाय, रेजिग्नेशन लेटर में तीन शब्द लिखकर कर्मचारी ने दिया इस्तीफा, बॉस रह गया हक्का-बक्का
रेजिग्नेशन लेटर में लिखे तीन शब्द और बॉस को थमा दिया अपना रेजिग्नेशन लेटर

नौकरी में एक वक्त ऐसा जरूर आता है, जब कर्मचारी इस्तीफा लिखने को मजबूर हो ही जाता है. यूं तो आज के समय में पैसे कमाने से ज्यादा जरूरी है जॉब सैटिस्फेक्श, जिसके लिए कर्मचारी इस्तीफा देने को मजबूर हो ही जाता है. दौड़ती-भागती इस जिंदगी में अब लोगों के पास खुद के लिए भी समय निकाल पाना मुश्किल हो जाता है, जिसके चलते आज लोग अपनी बातों को कम शब्दों में बयां करते नजर आते हैं. इसका असर रेजिग्नेशन लेटर पर भी देखने को मिल रहा है. दरअसल, इंटरनेट पर एक ऐसा ही शॉट रेजिग्नेशन लेटर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें एक कर्मचारी ने सिर्फ तीन शब्द लिखकर अपना इस्तीफा बॉस को पकड़ा दिया. यूं तो तीन शब्दों वाला रेजिग्नेशन लेटर पुराना है, लेकिन सोशल मीडिया पर बार-बार देखा और शेयर किया जा रहा है. 

यहां देखें पोस्ट

पहले के समय में लोग इस्तीफा बहुत ही फॉर्मल टाइप में लिखते थे, लेकिन बदलते समय में रेजिग्नेशन लेटर लिखने का तरीका भी बदल गया है. यूं तो आज के समय में लोग अपने तरीके से इस्तीफा लिखना पसंद करते हैं. कोई रेजिग्नेशन लेटर में अपने दिल की बात लिख देता है, तो कोई कम शब्दों में ही टाटा बाय-बाय कर देता है. एक ऐसे ही एम्प्लॉई का त्यागपत्र लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिसे पढ़कर आप भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे. इसे अब तक सबसे छोटा इस्तीफा माना जा रहा है, जिसमें कर्मचारी ने इधर-उधर की बातें न लिखकर काम की बात की है. रेजिग्नेशन लेटर में कर्मचारी ने प्रिय सर के अलावा बाय-बाय सर लिखा है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस पोस्ट को शेयर किया गया था, जिसे लोग बार-बार लूप में देखना पसंद कर रहे हैं. इस त्यागपत्र को देखकर यकीनन आप भी हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे. इस पोस्ट को पिछली साल 12 जून को शेयर किया गया था, जिसको शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया था, 'सिम्पल.' इस पोस्ट को अब तक दो लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं, जबकि 51 हजार से ज्यादा लोगों ने पोस्ट को रीट्वीट किया है. पोस्ट देख चुके लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. 

ये भी देखें- जब रूसी पियानोवादक ने संगीत प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com