खाने के लिए हाथी के तीन बच्चों के लड़ाई (Elephant Calves Fight) का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हंस पड़ेंगे. शेल्ड्रिक वाइल्डलाइफ (Sheldrick Wildlife) ने ट्विटर पर 37 सेकंड की क्लिप पोस्ट की और इसे पहले ही 4,000 से अधिक बार देखा जा चुका है. एक स्वादिष्ट शाखा को खाने के लिए तीन हाथ के बच्चे भिड़ गए. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है.
मैशा, रोहो और लारो एक स्वादिष्ट शाखा के लिए एक झगड़े के बीच पकड़े गए. ऐसा हुआ कि मैशा ने शाखा को पकड़ लिया और रोहो को दे दिया लेकिन लारो यह बात हजम नहीं कर पाया और दोनों से भिड़ गया. धीरे-धीरे लड़ाई खतरनाक हो गई. तीनों ने एक-दूसरे की सूंड पकड़ ली और शाखा को खींचने लगे.
लेकिन कुछ देर बाद ही सबकुछ ठीक हो गया. एक-दूसरे से भिड़ने के बाद मैशा, रोहो और लारो ने शाखा को बांटा और खा लिया. इसी के साथ तीनों की लड़ाई समाप्त हो गई.
देखें Video:
Maisha might have given the tasty branch to Roho but there's no way Larro was going to give up on the treat without a fight. Their tussle ends in a sweet hug (or is it stalemate?)! Catch up with all the antics from our Orphan Units: https://t.co/y84KAO4wNM pic.twitter.com/bfaPNQb1lE
— Sheldrick Wildlife (@SheldrickTrust) July 14, 2020
शेल्ड्रिक वाइल्ड ने कैप्शन में लिखा, 'मैशा यह स्वादिष्ट शाखा रोहो को दे सकती थी. लेकिन लारो ऐसे ही हार मानने वाला नहीं था. उसने लड़ाई की शुरुआत की. उनका झगड़ा एक प्यारे से हग के साथ समाप्त हुआ.'
ट्विटर पर लोगों ने मजेदार कमेंट्स किए. एक यूजर ने लिखा, 'जानवर कोई भी हो, बच्चे बच्चे ही होते हैं.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'यह बच्चे कितनी प्यारी तरह से लड़ाई कर रहे हैं.'
Maisha: You know what happens when you two fight over something? Mom takes it away, that's what happens!
— CarrieStLCards (@CarrieStLCards) July 14, 2020
Roho
— Mel Bradley (@melgolfgirl14) July 14, 2020
My little Roho, love watching his antics
— Suzanne Oskoui (@osksuz) July 14, 2020
Kids! haha! They're all the same!
— Proud to be a Karen (@mishimi48612785) July 14, 2020
बता दें, शेल्ड्रिक वाइल्डलाइफ ट्रस्ट केन्या में अनाथ हाथी बचाव और वन्यजीव पुनर्वास कार्यक्रम चलाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं