Lok Sabha Election Results 2019: जम्मू कश्मीर (Jammu & Kashmir) के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने 70000 से अधिक मतों के अंतर से श्रीनगर लोकसभा सीट (Srinagar Lok Sabha Election) पर जीत दर्ज की है. एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) को 1,06,750 वोट मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी पीडीपी उम्मीदवार आगा सैयद मोहसिन के खाते में 36,700 वोट आये. अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) चौथी बार लोकसभा के लिए चुने गये हैं. श्रीनंगर से फारुक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) खड़े थे. जम्मू-कश्मीर में तीन सीट में नेशनल कॉन्फ्रेंस को 2 सीट पर जीत मिली. जीत के बाद फारुक अब्दुल्ला ने शानदार डांस किया. वो जीत के बाद पार्टी ऑफिस पहुंचे थे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ डांस किया.
पिता मुलायम सिंह यादव की यह बात न मानकर अखिलेश यादव ने सपा को पहुंचा दिया इस हालत में
देखें VIDEO:
#WATCH Former J&K CM and winning candidate from Srinagar Farooq Abdullah dances during celebrations at party office in Jammu. National Conference has won 2 out of the 3 seats in the valley and is leading on 1. pic.twitter.com/NeGbhDxwJy
— ANI (@ANI) May 24, 2019
नेकां नेता को श्रीनगर संसदीय क्षेत्र में चुनाव के दौरान कुल पड़े मतों में 57.14 प्रतिशत वोट मिले जबकि मोहसिन को 19.64 फीसद वोट मिले. अब्दुल्ला ने मोहसिन को 70,050 मतों के अंतर से हराया. सज्जाद लोन की अगुवाई वाली पीपुल्स कांफ्रेंस को 28,773 वोट (15.4 फीसद) मिले जबकि भाजपा के खालिद जहांगीर 4,631 वोटों (2.48 फीसद) के साथ चौथे स्थान पर रहे. श्रीनगर संसदीय क्षेत्र में श्रीनगर, बडगाम और गांदेरबल जिले हैं.
पीडीपी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को अपने गढ़ अनंतनाग सीट में हार का सामना करना पड़ा. राज्य का सबसे बड़ा उलटफेर अनंतनाग सीट पर देखने को मिला जहां नेशनल कांफ्रेंस उम्मीदवार और उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश हसनैन मसूदी ने पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा को मात दी. कम मतदान वाले मुकाबले में, मसूदी को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जी ए मीर से कड़ी चुनौती मिली लेकिन अंत में मसूदी ने मीर को 6676 वोटों के अंतर से हराया. महबूबा का प्रदर्शन बहुत निराशाजनक रहा और उन्हें केवल 30 हजार 500 वोट मिले.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं