विज्ञापन

'दादाजी एक दिल कितनी बार जीतोगे' बुजुर्ग व्यक्ति ने सारंगी पर बजाया पंजाबी क्लासिक गाना, सुन सोशल मीडिया पर उमड़ पड़ा भावनाओं का सैलाब

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपका भी दिन बन जाएगा. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया देने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं.

'दादाजी एक दिल कितनी बार जीतोगे' बुजुर्ग व्यक्ति ने सारंगी पर बजाया पंजाबी क्लासिक गाना, सुन सोशल मीडिया पर उमड़ पड़ा भावनाओं का सैलाब
सारंगी और दिल से निकली धुन ने इंटरनेट को कर दिया इमोशनल, लोग बोले- इंटरनेट पर आपका वीडियो को कानों के लिए वरदान है

Elderly man plays sarangi viral video: आज के डिजिटल और शोरगुल भरे दौर में एक बुजुर्ग संगीतकार का वीडियो सोशल मीडिया पर दिलों को सुकून दे रहा है. मशहूर सारंगी वादक 'केवल सिंह (kewalsinghdosanjh)  द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किया गया यह वीडियो, लोगों के दिलों को छू रहा है. इस वीडियो में उन्हें पंजाबी क्लासिक गीत 'हाय नी मेरा बलम' पर सारंगी बजाते नजर आ रहे हैं. यह गाना मूल रूप से 'शमशाद बेगम' द्वारा गाया गया था, लेकिन वीडियो में दिख रहे शख्स की उंगलियों से निकली यह धुन एक नई गहराई और आत्मा के साथ सामने आती है.

यहां देखें वीडियो

बुजुर्ग संगीतकार ने चला दिया जादू (man plays Punjabi song on Sarangi)

वीडियो की शुरुआत होते ही शांति और सादगी का एक माहौल बनता है. कोई भारी सजावट नहीं, कोई तामझाम नहीं. बस एक बुजुर्ग संगीतकार, एक पारंपरिक वाद्य यंत्र, और एक दिल छू लेने वाली धुन. जैसे-जैसे केवल सिंह सारंगी पर सुरों को जीवंत करते हैं, दर्शक उन सुरों में डूबते चले जाते हैं. हर एक स्ट्रोक, हर एक सुर में एक भावनात्मक गहराई छिपी होती है, जो आज की तेज़ रफ्तार ज़िंदगी में दुर्लभ है.

सारंगी पर 'हाय नी मेरा बलम' (old man playing sarangi)

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी बेहद भावुक रही हैं. एक यूज़र ने लिखा, दादाजी अपने टैलेंट से मुझे हील कर रहे हैं. एक अन्य ने लिखा, इस धुन को सुनते-सुनते जैसे एक पूरी फिल्म आंखों के सामने चलने लगी. किसी ने कहा, फाइनली, इंस्टाग्राम का सही इस्तेमाल हुआ है. वहीं एक यूज़र ने लिखा, नानाजी, आपके संगीत ने मुझे पहली बार चैन की नींद दी. मैं अक्सर नींद के लिए संघर्ष करता हूं, लेकिन आज सुकून मिला. एक और यूज़र ने लिखा, आपकी कला मेरे फीड को आशीर्वाद दे रही है. किसी ने भावुक होकर लिखा, धन्यवाद दादाजी, आपने यह कला हमारे साथ साझा की, आपने इस दुनिया को थोड़ा और बेहतर बना दिया. 

ये भी पढ़ें:- खिड़की के रास्ते सोफा डिलीवरी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com