व्यक्ति को पायजामे के अंदर छिपा मिला जहरीला सांप.
नई दिल्ली:
ऑस्ट्रेलिया में एक व्यक्ति को सुबह-सुबह खतरनाक सरप्राइज मिला. जब उसने पायजामे में जहरीला सांप देखा तो उसकी आंखें फटी की फटी रह गईं. बच्चे को स्कूल छोड़ने के लिए व्यक्ति उठा और बाथरूम में पायजामा पहनने के लिए गया तो उसके होश उड़ गए. सांप का बच्चा पायजामे से बाहर गिरकर बाथरूम में घूमने लगा. जिसके बाद व्यक्ति ने तुरंत स्थानीय स्नेक हैंडलर लूक हंटले को बुलाया.
जीत के बाद टीम इंडिया ने की पार्टी, 'गब्बर' बोले- हमें अपना परिचय देने की जरूरत नहीं
ये वीडियो फेसबुक पर स्नेक कैचर नूसा ने अपलोड किया है. वीडियो में प्रोफेशनल ने बताया कि कैसे ये छोटा सांप का बच्चा मिला- दरहसल ये सांप पायजामे के अंदर था. शुक्र है कि पहनने के पहले व्यक्ति ने इसे देख लिया. जिसके बाद वो बाथरूम में गिर गया.
VIDEO: जब महिला ने किया 'जूली-जूली' पर डांस, देखते रह गए लोग
वीडियो में देखा जा सकता है कि सांप शॉवर के पास बैठा हुआ है. जिसके बाद स्नैक कैचर उसे पकड़कर ब्लैक बैग में डाल देता है. स्नेक कैचर ने फेसबुक पर लिखा- ''पूर्वी ब्राउन सांप दुनिया का दूसरा सबसे जहरीला सांप होता है.'' उन्होंने NDTV को बताया कि छोटा सांप भी उतना ही खतरनाक होता है जितना बड़ा वाला होता है.
इस आइलैंड में मर्दों का आना है BAN, सिर्फ महिलाएं यहां रहकर करेंगी एन्जॉय
देखें वीडियो-
जीत के बाद टीम इंडिया ने की पार्टी, 'गब्बर' बोले- हमें अपना परिचय देने की जरूरत नहीं
ये वीडियो फेसबुक पर स्नेक कैचर नूसा ने अपलोड किया है. वीडियो में प्रोफेशनल ने बताया कि कैसे ये छोटा सांप का बच्चा मिला- दरहसल ये सांप पायजामे के अंदर था. शुक्र है कि पहनने के पहले व्यक्ति ने इसे देख लिया. जिसके बाद वो बाथरूम में गिर गया.
VIDEO: जब महिला ने किया 'जूली-जूली' पर डांस, देखते रह गए लोग
वीडियो में देखा जा सकता है कि सांप शॉवर के पास बैठा हुआ है. जिसके बाद स्नैक कैचर उसे पकड़कर ब्लैक बैग में डाल देता है. स्नेक कैचर ने फेसबुक पर लिखा- ''पूर्वी ब्राउन सांप दुनिया का दूसरा सबसे जहरीला सांप होता है.'' उन्होंने NDTV को बताया कि छोटा सांप भी उतना ही खतरनाक होता है जितना बड़ा वाला होता है.
इस आइलैंड में मर्दों का आना है BAN, सिर्फ महिलाएं यहां रहकर करेंगी एन्जॉय
देखें वीडियो-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं