विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2014

नशे में ब्रिटिश नागरिक ने दिल्ली एयरपोर्ट पर किया हंगामा

नई दिल्ली:

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार को 45 साल के एक ब्रिटिश नागरिक ने नशे की हालत में हंगामा किया और एक फायर अलार्म बॉक्स तोड़ दिया।

घटना तड़के 4 बजे के आसपास की है, जब ब्रिटिश नागरिक गैबरील ने टर्मिनल 3 पर फूड कोर्ट के पास स्थित फायर अलार्म बॉक्स को तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ किसी ने शिकायत नहीं की है। उसके खिलाफ कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।

गैबरील देर रात 1:30 बजे लंदन से टर्मिनल 3 पर उतरा था और उसे टोक्यो की उड़ान लेनी थी। बाद में उसने कथित तौर पर शराब पी और फायर अलार्म बॉक्स तोड़ दिया। एक अधिकारी ने बताया, गैबरील के हाथ में कुछ चोट आई है। डॉक्टरों ने उसकी प्राथमिक चिकित्सा की। अधिकारी ने बताया कि उसकी टोक्यो की उड़ान शाम की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
खाट ऐसी कि एकसाथ आराम से बैठ सकते हैं 100 लोग, लंबाई-चौड़ाई देख रह जाएंगे दंग, बनाया अनोखा रिकॉर्ड
नशे में ब्रिटिश नागरिक ने दिल्ली एयरपोर्ट पर किया हंगामा
एक पैर पर किया ऐसा जबरदस्त डांस कि देखने वाले रह गए दंग, चेहरे की मुस्कान देख हर कोई हुआ इंप्रेस
Next Article
एक पैर पर किया ऐसा जबरदस्त डांस कि देखने वाले रह गए दंग, चेहरे की मुस्कान देख हर कोई हुआ इंप्रेस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com