विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2016

हमशक्ल ही हमशक्ल : आइए मिलें, 10 फिल्मी सितारों के 'डुप्लीकेट' से...

हमशक्ल ही हमशक्ल : आइए मिलें, 10 फिल्मी सितारों के 'डुप्लीकेट' से...
नई दिल्ली: कुछ दिन पहले हमने आपको पूर्व मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड सुंदरी प्रियंका चोपड़ा की हमशक्ल नवप्रीत बांगा से मिलवाया था, और उसके कुछ समय बाद हमने आपकी मुलाकात 'बॉलीवुड के बादशाह' शाहरुख खान के हमशक्ल सुमेर एस. पसरीचा से करवाई थी...

आज अचानक हमारी नज़र यूट्यूब पर इसी महीने अपलोड किए गए एक वीडियो पर गई, जिसमें इन दोनों हमशक्लों के अलावा कई अन्य फिल्मी सितारों के हमशक्ल मौजूद हैं... कमाल की बात यह है कि सभी की शक्लें 'अपने-अपने सितारे' से बेहद मिलती-जुलती हैं, और उन्हें देखकर कोई भी धोखा खा सकता है...

वीडियो के मुताबिक, अनुष्का शर्मा की हमशक्ल का नाम नाज़िया हसन है, और जॉन अब्राहम जैसे दिखने वाले युवक का नाम मुबाशिर मलिक है... हरनीत सिंह उस युवती का नाम है, जिनकी शक्ल हूबहू परिणीति चोपड़ा जैसी दिखती है, और सुपरस्टार सलमान खान जैसे दिखने वाले लड़के का नाम नजीम खान है...

जुनैद शाद को देखकर तो शायद ऋषि कपूर और नीतू सिंह भी धोखा खा जाएं, क्योंकि जुनैद और रणबीर कपूर में अंतर करना किसी करीबी के लिए भी बेहद मुश्किल है, जबकि सोनाक्षी सिन्हा जैसी दिखने वाली प्रिया मुखर्जी को देखकर भी आसानी से यकीन करना कठिन है कि यह सोनाक्षी की तस्वीर नहीं है...

आइए, आप भी देखिए इस दिलचस्प वीडियो को, जिसमें 'कुदरत के करिश्मे' की तरह एक या दो नहीं, 10-10 बॉलीवुड हस्तियों के हमशक्लों को एक साथ लाया गया है...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बॉलीवुड सितारों के हमशक्ल, फिल्मी सितारों के हमशक्ल, सलमान खान का हमशक्ल, अनुष्का शर्मा की हमशक्ल, रणबीर कपूर का हमशक्ल, जॉन अब्राहम का हमशक्ल, नाना पाटेकर का हमशक्ल, परिणीति चोपड़ा की हमशक्ल, Bollywood Lookalikes, Film Stars Dopplegangers, Salman Khan Lookalike, Anushka Sharma Lookalike, Ranbir Kapoor Lookalike