विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2017

ड्रग डीलर ने पुलिस कार को समझा टैक्सी, बैठा तो जानिए क्या किया ऑफिसर ने

पिछली रात ड्रग डीलर क्रिस्टीनिया में घर के लिए निकलने के लिए टैक्सी देख रहा था. लेकिन कार में बैठने के बाद उसे एहसास हुआ कि वो पुलिस कार में बैठ गया है.

ड्रग डीलर ने पुलिस कार को समझा टैक्सी, बैठा तो जानिए क्या किया ऑफिसर ने
ड्रग डीलर ने पुलिस की गाड़ी को समझा टैक्सी, बैठने के बाद पुलिस ने किया अरैस्ट.
  • ड्रग डीलर ने टैक्सी समझ गलती से बैठा पुलिस कार में.
  • ड्रग डीलर के पास करीब हजार गांजे के ज्वाइंट्स थे.
  • डेनमार्क के क्रिस्टियाना शहर का है ये मामला.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: एक ड्रग डीलर बड़ी मात्रा में गांजा ले जा रहा था. शामत तब आई जब उसने पुलिस कार को टैक्सी समझने की भूल कर दी. वो बैठ गया फिर जो होना था वो पुलिस ने किया. कोपेनहैगन पुलिस के मुताबिक, ''पिछली रात ड्रग डीलर क्रिस्टीनिया में घर के लिए निकलने के लिए टैक्सी देख रहा था. लेकिन कार में बैठने के बाद उसे एहसास हुआ कि वो पुलिस कार में बैठ गया है.''

राहुल गांधी को मिली एक नई फैन, जो कि उनकी सुंदरता पर मोहित और मिलने की इच्छुक...

क्रिस्टियाना एक ऐसा शहर है जिसे 1970 में हिप्पीज ने बनाया है. जहां खुले तौर पर ड्रग्स की तस्करी होती है. ये शहर इसी के लिए मशहूर है. 

क्रिकेटर्स ने कुछ इस तरह मनाया क्रिसमस, धवन ने किया डांस तो सहवाग बने सैंटा क्लॉस

पुलिस के मुताबिक ड्रग डीलर के पास करीब हजार गांजे के ज्वाइंट्स थे. जिसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि उसे फिलहाल हिरासत में रहना पड़ेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com