विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2012

मेरी बेटी को मत छीनो : गैंगरेप पीड़िता की मां

नई दिल्ली: दिल्ली में दुष्कर्म की शिकार लड़की को जिस समय अंत्येष्टि के लिए ले जाया जा रहा था तब उसकी मां का दुख पत्थर दिल को भी हिला गया। बिलखती हुई मां ने, "मेरी बच्ची को मेरे पास रहने दो, उसे मुझसे दूर मत करो" कहते हुए विलाप किया।

23 वर्षीया दिवंगत पीड़िता की मां दक्षिण पश्चिमी दिल्ली स्थित आवास में शव लाए जाने के बाद कई बार बेहोश हो गई। मां की खराब हालत को देखते हुए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है।

परिवार की पड़ोसन विमला ने बताया कि जैसे ही अंत्येष्टि के लिए शव को ले जाया जाने लगा पीड़िता की मां बेहोश हो गई। पड़ोसियों ने कहा कि शव पर लोट-लोट कर लगातार रोती मां कई बार बेहोश हुई।

सवेरे 6:15 बजे शव को जब एक एंबुलेंस में रखा जा रहा था तब मां ने रोते हुए गुजारिश की, "मेरी बेटी को मत छुओ, और बेहोश हो गई।" परिवार के सदस्यों और मित्रों ने होश में लाने के लिए चेहरे पर पानी के छींटे मारे। अचेत होने से पहले बार-बार दोहराती रही, "मैं अपनी बेटी को अकेले नहीं छोड़ना चाहती, उसे मेरे पास रहने दो।"

सुबह 7:30 बजे अंत्येष्टि होने के बाद पीड़िता की मां को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

एक पड़ोसी ने बताया कि 16 दिसंबर को बेटी के साथ क्रूरतम दुष्कर्म का शिकार होने के बाद मां ने बमुश्किल ही खाना खाया और उनका स्वास्थ्य गिरता चला गया। एक दूसरे पड़ोसी ने बताया कि मां पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रही थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली गैंगरेप, मां बीमार, Mother Sick, बस में रेप, Delhi Gangrape, Rape In Bus