कुत्तों से हर किसी को प्यार होता है और जो लोग उन्हें ज्यादा पसंद करते हैं वो अपने घर में भी उन्हें पाल लेते हैं. कुछ लोगों को तो कुत्तों से इतना प्यार होता है कि वो रास्ते चलते हुए भी अगर किसी कुत्ते को देख लेते हैं तो उन्हें खाना खिलाने और पानी पिलाने लगते हैं. सोशल मीडया पर अक्सर ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जहां इंसानों और जानवरों के बीच गहरा रिश्ता देखने को मिलता है. ऐसा ही एक वीडियो अब वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स सड़क पर जा रहे प्यासे कुत्ते को अपने हाथ में पानी लेकर पिला रहे हैं. इस वीडियो ने हर किसी का दिल जीत लिया है.
देखें Video:
“Life is an exciting business, and most exciting when it is lived for others.”― Helen Keller pic.twitter.com/vscAVUKQJM
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) September 23, 2021
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुसांत नंदा ने शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- "जीवन एक रोमांचक व्यवसाय है, और सबसे रोमांचक तब, जब इसे दूसरों के लिए जिया जाता है." - हेलेन केलर. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स अपने हाथों में नल से पानी लेकर कुत्ते को पिला रहे हैं. कुत्ता भी बड़ी देर तक आराम से पानी पी रहा है. पानी खत्म हो जाता है तो वो दोबारा अपने हाथ में पानी लेते हैं और कुत्ते को पिलाने लगते हैं.
ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है. वीडियो देखने के बाद हर कोई इस शख्स की जमकर तारीफ कर रहा है. इस वीडियो को अबतक 90 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो पर लोग लगातार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- इंसानियत की पराकाष्ठा, मेरी आंखों में आंसू आ गए. दूसरे ने लिखा- इसने तो मुझे खुश कर दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं