टोरंटो:
ब्रिटेन में कनाडाई मूल के एक व्यक्ति को अपने पालतू कुत्ते को पीट-पीटकर मार डालने के जुर्म में अदालत ने छह महीने कैद की सजा सुनाई है। ब्रिटिश कोलम्बिया प्रांत की राजधानी विक्टोरिया की एक अदालत ने बुधवार को कनाडाई मूल के 24 वर्षीय व्यक्ति ब्रेंट मैलकम कोनोर्स को पिछले माह अपने कुत्ते को पीट-पीटकर मार डालने के लिए सजा सुनाई है। समाचार पत्र 'विक्टोरिया टाइम्स कॉलोनिस्ट' के मुताबिक मामले की सुनवाई के दौरान दोषी ने न्यायधीश से कहा, "जो कुछ भी हुआ उसके लिए मैं बहुत दुखी हूं। इस घटना ने मुझे काफी चोट पहुंचाई है। मैं उम्मीद करता हूं कि भविष्य में किसी जानवर के साथ दोबारा ऐसा नहीं होगा।" कोनोर्स को एक जनवरी को गिरफ्तार उस समय गिरफ्तार किया गया था जब 'ट्रेवलर्स इन' में उसके कमरे के नजदीक वाले कमरे में ठहरे एक मेहमान ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पत्र के मुताबिक कुत्ते को अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन उसकी मौत हो गई। उसे काफी चोटें आईं थीं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कुत्ता, पीटा, मारा