विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2013

बहादुरी के लिए पदक से नावाजा गया कुत्ता

बहादुरी के लिए पदक से नावाजा गया कुत्ता
मास्को: रूस में दक्षिणी साइबेरिया के एक बुजुर्ग पुलिस कुत्ते को बहादुरी, समर्पण और पेशेवरराना अंदाज में काम करने के लिए पदक से नवाजा गया।

समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती ने आधिकारियों के हवाले से खबर दी है कि जास्मीन नामक कुत्ते को उदाहरणीय एवं निष्ठापूर्ण तरीके से अपना दायित्व निभाने के लिए सम्मानित किया गया। रूस के अशांत उत्तरी काकेशस क्षेत्र में जास्मीन ने बेहतर कार्य किया था।

जास्मीन के लिए तैयार किए गए प्रशस्तिपत्र में कहा गया है कि इस जंतु ने दर्जनों इंसानों की जान बचाई और उत्कृष्ट सेवा रिकार्ड कायम रखते हुए 10 वर्षो तक अनवरत सेवा के बाद इस वर्ष जनवरी में सेवानिवृत्ति प्राप्त की।

प्रशस्तिपत्र के अनुसार, "वर्ष 2012 में उत्तरी काकेशस क्षेत्र के एक कस्बे में आतंकवादियों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के दौरान जास्मीन ने सड़क किनारे छिपाकर रखे गए एक शक्तिशाली बम को ढूढ़ निकाला था।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बहादुरी के लिए पदक, Bravery Award, कुत्ता, Dog
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com