
आम इंसान हो या स्टार्स, पहली गाड़ी सभी को याद रहती है. उससे एक इमोशन जुड़ जाता है. लोग उस पल को पूरी ज़िंदगी नहीं भूलते हैं. अभी हाल ही में बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर धर्मेंद्र ने एक वीडियो शेयर करते हुए अपनी यादों को ताज़ा किया. इस वीडियो में उन्होंने अपनी पहली कार के बारे में बताया, जिसे उन्होंने 18 हज़ार रुपये ख़रीदी थी. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया के यूज़र्स बेहद ख़ुश नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो पर कई कमेंट्स भी आ रहे हैं.
वीडियो देखें
Friends, Fiat 💕 my first car my beloved baby ….Very close to my heart . His great blessings in the life of a struggler 🙏 . pic.twitter.com/JMjKmrDMQX
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) October 11, 2021
वीडियो में देखा जा रहा है कि धर्मेंद्र हमेशा की तरह माचो लुक में नज़र आ रहे हैं. अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के ज़रिए वो अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं. धर्मेंद्र ने वीडियो शेयर करते हुए एक कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है- Friends, Fiat Two hearts my first car my beloved baby ….Very close to my heart . His great blessings in the life of a struggler Folded hands . (दोस्तों, ये मेरी गाड़ी, मेरे बच्चे की तरह है. दिल के काफ़ी करीब है. स्ट्रगल के समय इस गाड़ी ने बहुत साथ दिया है. वीडियो में धर्मेंद्र अपने फैंस को बता रहे हैं- दोस्तों, ये मेरी पहली कार है, इसे मैंने 18 हज़ार रुपये में ख़रीदी थी. उस समय 18 हज़ार रुपये की एक कीमत थी. ये गाड़ी मेरे दिल के काफ़ी करीब है.
इस वीडियो को 12 हज़ार से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. हज़ारों लोगों ने इस वीडियो को पसंद किया है, वहीं, सैंकड़ों लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट्स भी किए हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- इंसान अपनी ज़िन्दगी का हर वो पहला पन्ना याद रखता है. क्योंकि उसे उसकी अहमियत पता चलती है कि उसे पाने के लिए कितनी मेहनत और जतन करने पड़ते हैं. इसका जवाब भी धर्मेंद्र ने दिया है.
Shadab, Maalik ki Mehar…. Apni mehnat o mashaqqat ka ye phal paate hi….Bimal Roy aur Ramesh Sehgal se duaen leene 🙏 chala gaya tha…Khushi woh ….bayan nahin ho sakti….
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) October 11, 2021
वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा है- आपकी कहानी एक आम इंसान की कहानी है. ये कहानी हर भारतीयों की कहानी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं