विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2018

पाकिस्‍तान से आई गीता की शादी की तैयारी, दूल्‍हे को मिलेगा घर और सरकारी नौकरी

फेसबुक पेज पर10 अप्रैल को पोस्ट हुए ऐड में गीता को 'भारत की बेटी' बताया गया है. इसमें कहा गया है कि इस युवती के लिए 25 साल से ज्यादा उम्र के मूक-बधिर वर की जरूरत है जो नेक और स्मार्ट हो.

पाकिस्‍तान से आई गीता की शादी की तैयारी, दूल्‍हे को मिलेगा घर और सरकारी नौकरी
गीता को अभी तक 20 दूल्‍हों ने शादी का प्रस्‍ताव भेजा है
नई द‍िल्‍ली: पाकिस्तान से साल 2015 में भारत लौटने वाली मूक-बधिर युवती गीता के परिवार का अब तक पता नहीं चल सका है. इस बीच, उसके लिए दूल्‍हे की तलाश तेज हो गई है. फेसबुक पर एक एनजीओ ने उसकी शादी के लिए एक ऐड पोस्‍ट किया था. ऐड पोस्‍अ किए जाने के 10 दिनों के अंदर 20 लोगों ने गीता के साथ सात फेरे लेने की इच्छा जताई है. ख़बरों की मानें तो शादी का पूरा खर्च विदेशा मंत्रालय उठाएगा. यही नहीं शादी के बाद दूल्‍हा-दुल्‍हन को रहने के लिए घर और लड़के को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी.

गीता को माता-पिता से मिलाने वाले को मिलेगा 1 लाख का इनाम

मूक-बधिर समुदाय के अधिकारों के लिये काम करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता ज्ञानेंद्र पुरोहित ने बताया कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से कुछ दिन पहले मुलाकात के बाद उन्होंने गीता के लिये योग्य वर की तलाश के मकसद से फेसबुक पर शादी का ऐड पोस्‍ट किया है. इस ऐड को 'रीयूनाइट गीता, ए डेफ गर्ल, विद फैमिली' नाम के पुराने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया गया है.
 
geeta

उन्होंने बताया कि इस ऑनलाइन ऐड के आधार पर अब तक लगभग 20 लोगों ने बाकायदा अपने बायोडेटा के साथ गीता से शादी का प्रपोजल भेजा है, जिनमें मंदिर का पुजारी और लेखक शामिल हैं. इनमें आठ युवक सामान्य हैं यानी वे गीता की तरह विशेष जरूरतों वाले नहीं हैं. पुरोहित ने बताया कि गीता से शादी के इच्छुक लोगों की जानकारी उचित छानबीन के बाद विदेश मंत्रालय भेजी जा रही है.

अब जबलपुर की महिला ने गीता को अपनी बेटी बताया

फेसबुक पेज पर10 अप्रैल को पोस्ट हुए इस ऐड में गीता को 'भारत की बेटी' बताया गया है. इसमें कहा गया है कि इस युवती के लिए 25 साल से ज्यादा उम्र के मूक-बधिर वर की जरूरत है जो नेक और स्मार्ट हो.

इश्तेहार में साफ किया गया है कि गीता अपने लिए अपनी मर्जी से दूल्‍हा चुनेगी. इसके बाद भारत सरकार इस सिलसिले में उचित कदम उठाएगी.



आपको बता दें क‍ि फ‍िलहाल गीता मध्यप्रदेश सरकार के सामाजिक न्याय और नि:शक्त कल्याण विभाग की देख-रेख में इंदौर की गैर सरकारी संस्था "मूक-बधिर संगठन" के हॉस्‍टल में रह रही है. सरकार उसके माता-पिता की खोज में जुटी है.

पिछले ढाई साल के दौरान देश के अलग-अलग इलाकों के 10 से ज्यादा परिवार गीता को अपनी लापता बेटी बता चुके हैं. लेकिन सरकार की जांच में इनमें से किसी भी परिवार का इस मूक-बधिर युवती पर वल्दियत का दावा फिलहाल साबित नहीं हो सका है.

गौरतलब है कि गीता सात-आठ साल की उम्र में पाकिस्तानी रेंजर्स को समझौता एक्सप्रेस में लाहौर रेलवे स्टेशन पर मिली थी. गलती से सरहद पार पहुंचने वाली इस मूक-बधिर लड़की की वापसी भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के विशेष प्रयासों की वजह से हुई थी. गीता 26 अक्तूबर 2015 को स्वदेश लौटी थी.

Video: सालों बाद हुई गीता की 'वतन वापसी'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com