सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रोजाना वायरल हो रहे वीडियो के लगातार बढ़ते दायरे में अब एक बुजुर्ग शख्स के एक वीडियो ने लोगों का ध्यान खींचा है. इस फ़ुटेज में, पारंपरिक धोती-कुर्ता पहने और बीड़ी सुलगाए हुए एक शख्स "मुर्गा डांस" (Murga Dance) की याद दिलाते हुए अजीब डांस कर रहा है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि डांस शुरु करने से पहले एक शख्स आत्मविश्वास से डीजे फ्लोर पर कदम रख रहा है, उसने मुंह से बीड़ी लगा रही है. दर्शक, खासतौर पर पीछे खड़ी महिलाएं, काफी खुश नजर आ रही हैं, कुछ तो तालियां भी बजा रहे हैं और इस अजीब एंटरटेनमेंट का मजा ले रहे हैं. ताऊ के डांस के आसपास का माहौल हंसी और खुशी से भर जाता है.
देखें Video:
शख्स के अजीबोगरीब डांस के बावजूद लोग मज़े से डांस देख रहे हैं और एन्जॉय कर रहे हैं. इंस्टाग्राम यूजर विकास कुमार (@vikas_kumar107) द्वारा अपलोड किया गया वीडियो तेजी से वायरल हो गया और अबतक इसे 21 हजार से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं.
एक यूजर ने ताऊ को दादाजी कहते हुए उनके डांस की तारीफ की. दूसरे ने लिखा, "मोटर चालू करने के बाद चाचा को छोड़ दिया होगा", जबकि तीसरे ने लिखा, अगर शख्स ने ऐसा डांस स्कूल में किया होता तो सोचिए फिर क्या होता. तीसरे ने लिखा- गजब का डांस दादाजी. चौथे ने लिखा- दादाजी तो गजब डांसर निकले. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं