विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2023

भारी बारिश के बीच सड़क पर कपल ने रीक्रिएट किया शाहिद-करीना का ये सॉन्ग, देखकर आपको भी हो जाएगा प्यार

इस जोड़े ने बारिश के बीच गाने पर डांस किया, बिल्कुल वैसा ही जैसा शाहिद और करीना ने फिल्म के गाने के सीक्वेंस में किया था. यूजर्स इस वीडियो से बेहद प्रभावित हैं.

भारी बारिश के बीच सड़क पर कपल ने रीक्रिएट किया शाहिद-करीना का ये सॉन्ग, देखकर आपको भी हो जाएगा प्यार
भारी बारिश के बीच सड़क पर कपल ने रीक्रिएट किया शाहिद-करीना का ये सॉन्ग

बारिश और रोमांस साथ-साथ चलते हैं, ऐसा तो आप भी मानते होंगे? लेकिन, अगर आप ऐसा नहीं सोचते तो शायद ये वीडियो जो आप देखने जा रहे हैं वो आपकी सोच बदल देगा. इसमें एक कपल को फिल्म जब वी मेट से शाहिद कपूर और करीना कपूर के गाने 'तुम से ही' को रीक्रिएट करते हुए दिखाया गया है.

सबसे रोमांटिक बॉलीवुड ट्रैक में से एक इस गाने में इस जोड़े ने बारिश के बीच गाने पर डांस किया, बिल्कुल वैसा ही जैसा शाहिद और करीना ने फिल्म के गाने के सीक्वेंस में किया था. यूजर्स इस वीडियो से बेहद प्रभावित हैं.

देखें Video:

वीडियो को ट्विटर यूजर अनु ने शेयर किया है. इसमें कपल को फुटपाथ पर नाचते हुए दिखाया गया है, जबकि कई गाड़ियां वहां से गुजर रहे हैं. तुम से ही गाने पर पैर हिलाते हुए दोनों मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं.

वीडियो बहुत मनमोहक है और आप इसे बार-बार देखना चाहेंगे. शायद यही वजह है कि वीडियो को ढेरों लाइक्स और व्यूज मिल चुके हैं.

एक यूजर ने लिखा, "मुझे वही चाहिए जो उनके पास है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "कितना प्यारा, मैं तो रो रहा हूं."

Jet Set Go: रणबीर कपूर, रकुल प्रीत सिंह और सोनू सूद

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: