विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2013

पंचायत ने सुनाया हुक्का-पानी बंद का फरमान, मामला दर्ज

किशनगंज: किशनगंज जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र में एक पंचायत ने महादलितों को हुक्का-पानी बंद करने का फरमान सुनाया है। इधर, पुलिस ने इस मामले में 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए पूरे मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

पुलिस के अनुसार पिछले सप्ताह देसियाटोला ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने एक फरमान में महादलित परिवारों को राशन-पानी देने वाले दुकानदारों को राशन न देने का फरमान सुनाया था। ऐसा न करने पर दुकानदारों पर जुर्माना लगाने का भी निर्णय लिया गया था।

इसके बाद महादलित परिवार के कई लोगों ने संबंधित थाने में आवेदन देकर न्याया की गुहार लगाई थी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले की एक प्राथमिकी थाने में दर्ज कर ली गई, जिसमें मुखिया अनवर आलम सहित 15 लोगों को आरोपी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है तथा गांव में पुलिस तैनात किया गया है। इधर, मुखिया ने पंचायत द्वारा ऐसे किसी फरमान को जारी करने से इनकार किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पंचायत, हुक्का-पानी बंद, फरमान, Controversial Verdict, Panchayat
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com