विज्ञापन

क्या आपने कभी कोलगेट खरीदने से पहले इन चीजों पर किया है गौर? वीडियो देखें और जानें कौन सा साइन आपके लिए सबसे बेस्ट

अब लोग अपने दांतों की सेंसिटिविटी और सारी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए टूथपेस्ट खरीदते हैं. पर हम आपको आज ऐसी बात बताने जा रहे हैं, जिसे आप टूथपेस्ट खरीदने से पहले शायद ही कभी गौर करते होंगे.

क्या आपने कभी कोलगेट खरीदने से पहले इन चीजों पर किया है गौर? वीडियो देखें और जानें कौन सा साइन आपके लिए सबसे बेस्ट
Toothpaste की पैकिंग में छुपा है एक राज, Colgate खरीदने से पहले जानिए Color Strip का मतलब

Colgate par color strip kya hota hai: इंसानों से लेकर जानवर तक, हर किसी के लिए दांतों का खास महत्व है. खाने को मुंह में डालने के साथ ही...सबसे पहले हम उसे अपने दांतों से चबाते हैं. खाने की चीज चाहे सख्त हो या नरम सबसे पहले उनका सामना हमारे दांतों से ही होता. दांत खाने को चबाकर पेट के अंदर भेजता है. ऐसे में दांतों को स्वस्थ और सुरक्षित रखने के लिए लोग तरह-तरह के नुस्खे और तरह-तरह की चीजें यूज करते हैं, लेकिन सबसे बेसिक चीज होती है टूथपेस्ट...जिससे हम रोज सुबह-शाम ब्रश करते हैं.

टूथपेस्ट खरीदते वक्त इस बात का रखे ध्यान (Toothpaste lene se pehle ye dekho)

अब लोग अपने दांतों की सेंसिटिविटी और सारी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए टूथपेस्ट खरीदते हैं, पर हम आपको आज ऐसी बात बताने जा रहे हैं, जिसे आप टूथपेस्ट खरीदने से पहले शायद ही कभी गौर करते होंगे. सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स कोलगेट टूथपेस्ट को खरीदने से पहले उसके ऊपर पट्टी पर लगे रंग को देखकर पेस्ट खरीदने की सलाह दे रहा है. अब आप सोच रहे होंगे कि टूथपेस्ट पर कलर की पट्टी कहां होती है? तो आगे कोई भी बात करने से पहले आप एक बार ये वीडियो देखिए.

यहां देखें वीडियो

टूथपेस्ट खरीदते वक्त इन बातों पर दें ध्यान (Toothpaste ka colour strip ka matlab)

वायरल वीडियो में एक शख्स ये बताता दिख रहा है कि अगर आपके दांतों में ठंडा या गर्म खाने से झनझनाहट होती है, तो इस काले पट्टी वाले कोलगेट को तुरंत फेंक दे, क्योंकि इस कोलगेट में जो केमिकल होता है वो हमारे दांतों के इनेमल को खराब कर अंदर से खोखला कर देता है. अगर कोलगेट पर रेड कलर की पट्टी है, तो इसमें केमिकल के साथ नेचुरल चीजें भी हैं. इसके बाद अगर कोलगेट पर नीले रंग की पट्टी है, तो ये नेचुरल प्लस मेडिसिन मिला टूथपेस्ट है. लाल और नीले पट्टी वाले टूथपेस्ट को डॉक्टर के सलाह पर ही यूज करें.

कौन सा वाला टूथपेस्ट सबसे बेस्ट? (Brush karne ka sahi toothpaste)

वीडियो में आगे ये शख्स ये बता रहा है कि अगर कोलगेट पर ग्रीन कलर की पट्टी है तो ये हमारे दांतों के लिए वरदान है, क्योंकि इसका कम्पोजिशन टोटल नेचुरल होता है, इसलिए जब भी आप कोलगेट खरीदने जाए तो इन अलग-अलग कलर वाली पट्टियों को देखकर की टूथपेस्ट खरीदें. वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स इस लड़के को ये सूचना देने के लिए शुक्रिया अदा कर रहे हैं. वीडियो पर अब तक 7 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com