विज्ञापन

जेल में लश्कर का कैदियों को आतंकी बनाने का खेल! मनोचिकित्सक-पुलिसकर्मी समेत 3 गिरफ्तार

एनआईए ने इस मामले में पहले ही 9 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है, जिनमें जुनैद अहमद भी शामिल है जो अभी भी फरार है. उसकी तलाश और जांच लगातार जारी है.

जेल में लश्कर का कैदियों को आतंकी बनाने का खेल! मनोचिकित्सक-पुलिसकर्मी समेत 3 गिरफ्तार
  • नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने कर्नाटक में लश्कर-ए-तैयबा के जेल कट्टरपंथ मामले में तीन प्रमुख आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
  • गिरफ्तार आरोपियों में एक जेल मनोचिकित्सक, एक सिटी आर्म्ड रिजर्व पुलिसकर्मी और एक फरार आरोपी की मां शामिल हैं।
  • एनआईए ने बेंगलुरु और कोलार में पांच स्थानों पर छापेमारी कर डिजिटल डिवाइस, नकद, सोना और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को कर्नाटक में लश्कर-ए-तैयबा के प्रिजन रेडिकलाइजेशन (जेल कट्टरपंथ) केस में तीन अहम आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में एक जेल का मनोचिकित्सक, एक सिटी आर्म्ड रिजर्व पुलिसकर्मी और एक फरार आरोपी की मां शामिल है.

एनआईए ने बेंगलुरु और कोलार जिलों में पांच जगहों पर छापेमारी की. इन छापों में कई डिजिटल डिवाइस, नकद पैसे, सोना और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए.

कौन-कौन गिरफ्तार हुआ

  • डॉ. नागराज – सेंट्रल जेल, परप्पन अग्रहारा, बेंगलुरु के मनोचिकित्सक
  • एएसआई चान पाशा – सिटी आर्म्ड रिजर्व पुलिस, जिसने सुरक्षा से जुड़ी जानकारियां लीक की
  • अनीस फातिमा – फरार आरोपी जुनैद अहमद की मां, जो जेल में बंद आतंकी को पैसे पहुंचाने में शामिल थी

क्या है पूरा मामला?
यह केस 2023 दर्ज किया गया था, जिसमें हथियार, गोलियां, विस्फोटक और डिजिटल डिवाइस बरामद हुए थे. इस गिरोह का मकसद था बेंगलुरु में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देना और लश्कर-ए-तैयबा की साजिशों को आगे बढ़ाना. एनआईए की जांच में सामने आया है कि डॉ. नागराज जेल में बंद आतंकी तडीयंदवीड नसीर उर्फ टी नसीर को मोबाइल फोन चोरी-छिपे मुहैया कराता था. इस काम में उसे एक महिला पवित्रा की मदद मिलती थी.

वहीं, अनीस फातिमा अपने फरार बेटे जुनैद अहमद को जेल में बंद नसीर के निर्देश देती थी कि कैसे पैसे जुटाकर उसे जेल में पहुंचाना है. इसके अलावा, ASI चान पाशा पर आरोप है कि वह 2022 में नसीर की कोर्ट में पेशी से जुड़ी जानकारियां पैसे लेकर दूसरों को देता था.

एनआईए ने इस मामले में पहले ही 9 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है, जिनमें जुनैद अहमद भी शामिल है जो अभी भी फरार है. उसकी तलाश और जांच लगातार जारी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com