विज्ञापन

धूप से पैरों पर बन गए हैं चप्पल के निशान, तो टूथपेस्ट में मिलाकर लगा लें यह चीज, टैनिंग की हो जाएगी छुट्टी  

Feet Tanning Home Remedies: अगर आपके पैरों पर भी धूप से जरूरत से ज्यादा टैनिंग हो गई है तो यहां जानिए घर की किन चीजों के इस्तेमाल से इस टैनिंग से छुटकारा पाया जा सकता है. इस नुस्खे को आजमाना आसान भी है और असरदार भी. 

धूप से पैरों पर बन गए हैं चप्पल के निशान, तो टूथपेस्ट में मिलाकर लगा लें यह चीज, टैनिंग की हो जाएगी छुट्टी  
Tanning Removal Home Remedies: पैरों का कालापन इस तरह हो जाएगा साफ. 

Home Remedies: गर्मियों के मौसम में जूते पहनकर बाहर निकलने में दिक्कत होती है और चप्पल पहनकर बाहर निकलने पर पैरों पर टैनिंग हो जाती है. धूप से त्वचा झुलसती है तो पैरों पर कालापन नजर आने लगता है. इस कालेपन के कारण ऐसा लगता है जैसे स्किन पर मैल जम गया हो और पैरों को कई-कई दिनों तक साफ ना किया गया हो. ऐसे में पैरों की खूबसूरती भी कई गुना तक कम हो जाती है. इसीलिए इस टैनिंग (Feet Tanning) को ठीक करना जरूरी है. टैनिंग को दूर करने के लिए बाजार से केमिकल वाली क्रीम्स खरीदने के बजाय घर पर ही कुछ घरेलू नुस्खे आजमाकर देखे जा सकते हैं. यहां भी ऐसा ही एक कमाल का नुस्खा दिया जा रहा है जिससे पैरों की टैनिंग कम होने में असर दिखेगा. 

Priyanka Chopra मेकअप छुड़ाने के लिए लगाती हैं यह तेल, इस सस्ती चीज से चेहरा हो जाता है अच्छी तरह साफ

पैरों की टैनिंग के घरेलू उपाय | Feet Tanning Home Remedies 

पैरों से टैनिंग हटाने के लिए इंस्टाग्राम पर beautywithsangeetaverma  नाम के अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है. पैरों पर टैनिंग से चप्पल के निशान (Slipper Marks) बन गए हैं तो इसके लिए यह वायरल पैक आजमाया जा सकता है. इस पैक को आजमाने के लिए एक चम्मच के करीब टूथपेस्ट लें और इसमें एक चम्मच ही कॉफी मिला लें. अब इसमें बेकिंग सोडा (Baking Soda) डालें और आधे नींबू का रस निचोड़ लें. इसे अच्छे से मिक्स करके पैरों पर लगाएं और टूथब्रश की मदद से पैरों पर अच्छे से घिस लें. 

इस पैक को हाथों पर भी लगा सकते हैं. इससे पैरों पर नजर आने वाले चप्पलों के निशान, टैनिंग और कई दिनों से जमा हुआ मैल भी हट जाता है. 

टैनिंग हटाने के और भी हैं तरीके | Home Remedies To Remove Tanning 
  • गर्मियों के दिनों में हाथ-पैरों पर हुई टैनिंग को दूर करने के लिए घर की ही और चीजों को इस्तेमाल किया जा सकता है. दही में बेसन (Besan) मिलाकर अगर टैनिंग पर लगाया जाए और 15 से 20 मिनट बाद धोकर हटा लिया जाए तो टैनिंग कम होने में असर दिखता है. बेसन और दही अच्छे एक्सफोलिएटर की तरह काम करते हैं. 
  • शहद में नींबू का रस मिलाकर भी टैनिंग को साफ कर सकते हैं. इससे स्किन को विटामिन सी, ब्लीचिंग गुण और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मिलते हैं जिससे त्वचा की इरिटेशन कम होती है. 
  • टमाटर के रस में लाइकोपीन होता है जो नेचुरल सनस्क्रीन (Natural Sunscreen) की तरह काम करता है. इसीलिए टमाटर के रस को टैनिंग पर लगाया जाए तो इससे स्किन डैमेज कम होता है, धूप से लाल हुई स्किन ठीक होती है और त्वचा से डेड स्किन सेल्स भी हट जाती हैं. 
  • कच्चे पपीता को हाथ-पैरों पर मला जाए तो मैल छूटकर निकलने लगता है. इससे त्वचा पर चमक आती है और त्वचा मुलायम भी हो जाती है. 
  • दही में हल्दी मिलाकर भी टैनिंग कम करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. इसे त्वचा पर 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा सकते हैं.  

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: