8वीं कक्षा के छात्र सार्थक त्रिपाठी उत्तर प्रदेश के रहने वाले है. उसने पीएम मोदी को अपने पिता की नौकरी वापस दिलाने की गुहार लगाई है. सार्थक के पिता उत्तर प्रदेश स्टॉक एक्सेंज (UPSE) में काम करते थे. इस 13 साल के बच्चे ने पीएम मोदी को एक या दो नहीं बल्कि 37 चिट्ठियां लिखीं हैं.
सार्थक ने इन चिट्ठियों में लिखा कि,"पिता की नौकरी जाने के बाद उसका परिवार बहुत परेशानियों से गुज़र रहा है. मेरी पीएम मोदी से निवेदन है कि वो मेरे पापा की नौकरी वापस दिलवा दें."
आगे सार्थक ने लिखा कि उसके पापा बिना किसी वजह के यूपीएसई से नौकरी से निकाला गया.
दिल्ली मेट्रो में अश्लील हरकतें कर रहा था शख्स, गुस्से में महिला सीट से उठी और...कर दिया ये काम
13 साल का सार्थक साल 2016 से पीएम मोदी को चिट्ठियां लिख रहा है, लेकिन आज तक उसे पीएमओ से कोई जवाब नहीं मिला है.
अपनी एक चिट्ठी में सार्थक त्रिपाठी ने लिखा कि, "मैंने पीएम नरेंद्र मोदी का स्लोगन सुना है - मोदी है तो मुमकिन है" इसलिए मेरी दरख्वास्त है कि आप (पीएम मोदी) एक बार मेरी बात सुनें.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने PM नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र, जताई यह इच्छा
आगे उसने लिखा कि उनके पिता को यूपीएसई के कुछ लोगों ने ही नौकरी से निकलवा दिया था. उन लोगों के खिलाफ कार्यवाई की जाए और पिता को इंसाफ मिले.
VIDEO: पीएम मोदी की चिट्ठी से विपक्ष से नाराज विपक्ष
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं