डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप ( फाइल फोटो )
अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप ने अपने पति की पहली पत्नी इवाना पर 'ध्यान आकर्षित करने और अपने स्वार्थ के लिए शोर मचाने' का आरोप लगाया है. इवाना ने अपनी किताब का प्रचार करते हुए मजाकिया ढंग से खुद को प्रथम महिला बताया था. अपनी नई किताब 'राइजिंग ट्रंप' के प्रचार के लिए एबीसी न्यूज के साथ साक्षात्कार में 68 वर्षीय इवाना ट्रंप ने 45वें अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ अपने संबंधों के बारे में बताते वक्त हल्का-फुल्का मजाक किया था. उन्होंने हंसते हुए एबीसी न्यूज से कहा, 'मेरे पास व्हाइट हाउस का सीधा नंबर है लेकिन मैं उन्हें कॉल नहीं करना चाहती क्योंकि वहां मेलानिया है और मैं वाकई नहीं चाहती कि जलन जैसा कुछ हो क्योंकि देखा जाए तो मैं ट्रंप की पहली पत्नी हूं. ठीक है? मैं प्रथम महिला हूं.' सीएनएन ने मेलानिया की प्रवक्ता स्टेफनी ग्रिशाम का वक्तव्य प्रकाशित किया है. इसमें कहा गया है, 'श्रीमती ट्रंप ने व्हाइट हाउस को बेरन और राष्ट्रपति के लिए घर बनाया है.' बेरन ट्रंप के छोटे बेटे हैं.
जब डोनाल्ड ट्रंप को 'अनदेखा' कर पोलैंड की फर्स्ट लेडी ने मेलानिया से मिलाया हाथ, वायरल हुआ वीडियो...
इस वक्तव्य में आगे कहा गया, उन्हें वाशिंगटन डीसी में रहना पसंद है और अमेरिका की प्रथम महिला होने के नाते वह सम्मानित महसूस करती हैं. वह इस उपाधि और भूमिका का उपयोग बच्चों की मदद करने के लिए करेंगी, न कि किताबें बेचने के लिए.' ग्रिशाम ने कहा कि पूर्व पत्नी के इस बयान में कोई दम नहीं है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है और महज ध्यानाकर्षण करने तथा अपने स्वार्थ के लिए दिया गया बयान है.
वीडियो : जब ट्रंप की पत्नी से मिले नरेंद्र मोदी
इवाना और ट्रंप का विवाह 1979 में हुआ था. उनका वर्ष 1992 में तलाक हो गया था. इसके बाद ट्रंप ने मैपल नाम की महिला से विवाह किया था. उनका भी छह वर्ष बाद तलाक हो गया था. मेलानिया ट्रंप की तीसरी पत्नी हैं.
जब डोनाल्ड ट्रंप को 'अनदेखा' कर पोलैंड की फर्स्ट लेडी ने मेलानिया से मिलाया हाथ, वायरल हुआ वीडियो...
इस वक्तव्य में आगे कहा गया, उन्हें वाशिंगटन डीसी में रहना पसंद है और अमेरिका की प्रथम महिला होने के नाते वह सम्मानित महसूस करती हैं. वह इस उपाधि और भूमिका का उपयोग बच्चों की मदद करने के लिए करेंगी, न कि किताबें बेचने के लिए.' ग्रिशाम ने कहा कि पूर्व पत्नी के इस बयान में कोई दम नहीं है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है और महज ध्यानाकर्षण करने तथा अपने स्वार्थ के लिए दिया गया बयान है.
वीडियो : जब ट्रंप की पत्नी से मिले नरेंद्र मोदी
इवाना और ट्रंप का विवाह 1979 में हुआ था. उनका वर्ष 1992 में तलाक हो गया था. इसके बाद ट्रंप ने मैपल नाम की महिला से विवाह किया था. उनका भी छह वर्ष बाद तलाक हो गया था. मेलानिया ट्रंप की तीसरी पत्नी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं