विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2022

ज़िंदगी में परेशानी आए तो कैसे बाहर निकलें? ये जानने के लिए इस पपी का क्यूट वीडियो देखें

प्रेजेंस ऑफ माइंड क्या सिर्फ इंसानों के बस की बात है. या, इससे जानवरों का भी कोई लेना देना है. अगर आप सोचते हैं कि कोई जानवर प्रेजेंस ऑफ माइंड से क्या कर लेगा. तो, इस डॉगी का कारनामा आपको जरूर देखना चाहिए

ज़िंदगी में परेशानी आए तो कैसे बाहर निकलें? ये जानने के लिए इस पपी का क्यूट वीडियो देखें

प्रेजेंस ऑफ माइंड क्या सिर्फ इंसानों के बस की बात है. या, इससे जानवरों का भी कोई लेना देना है. अगर आप सोचते हैं कि कोई जानवर प्रेजेंस ऑफ माइंड से क्या कर लेगा. तो, इस डॉगी का कारनामा आपको जरूर देखना चाहिए. ये डॉगी है तो बहुत जरा सा. लेकिन अक्ल कुछ ऐसी चलाई है कि इसकी तारीफों के पुल बंध रहे हैं. डॉग लवर्स के लिए तो ये छुटकू किसी मोटिवेशन से कम नहीं लग रहा. आप डॉग लवर हों या न हों लेकिन इस डॉगी की अक्ल को चलता देख यकीनन आप भी इसके फैन हो जाएंगे.

रिंग में उलझा डॉगी

इस डॉग का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है दीपांशु काबरा ने. जिसमें पहले डॉगी मुंह में एक रिंग पकड़े नजर आ रहा है. रिंग सामने की तरफ दिखाई दे रही है. जो बार बार डॉगी का रास्ता रोक रही है. खासतौर से रिंग को इस तरह पकड़ कर सीढ़ी चढ़ पाना डॉग के लिए  मुश्किल ही नहीं नामुमकिन नजर आ रहा है. इतना वीडियो देखकर यही लगता है कि डॉगी शायद ही खुद सीढ़ियां चढ़ पाएगा. उसे या तो किसी की मदद की जरूरत होगी या फिर रिंग छोड़ना पड़ेगी.

11 सेकंड में कमाल

वीडियो में तकरीबन 11 सेकंड तक डॉगी इसी तरह कंफ्यूज नजर आता है. थोड़ा आगे पीछे होकर वो सीढ़ी चढ़ने की कोशिश करता है लेकिन सफल नहीं होता. अचानक डॉगी रिंग को घुमाकर इस तरह पकड़ता है कि रिंग उसके आसपास हो जाती है. ऐसा करने के उसके लिए सीढ़ियां चढ़ना आसान हो जाता है. वो सरपट ऊपर चला जाता है. डॉग ने जो अक्ल चलाई है उसे देखकर ट्विटर यूजर उसके फैन हो रहे हैं. खुद दीपांशु काबरा ने डॉग के इस वीडियो को कैप्शन दिया है कि राह में कठिनाइयां तो आनी ही हैं लेकिन प्रॉब्लम सॉल्विंग एटीट्यूड हो तो क्या बात है. ट्वीट पर लोग भी डॉगी की इस करामान को मोटिवेशनल बता रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com