विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2016

वाशिंग मशीन 'सुधारने' की कोशिश भारी पड़ी, 40 मिनट तक मशीन में फंसा रहा इस व्यक्ति का सिर

वाशिंग मशीन 'सुधारने' की कोशिश भारी पड़ी, 40 मिनट तक मशीन में फंसा रहा इस व्यक्ति का सिर
वाशिंग मशीन में इस चीनी व्यक्ति का सिर इस तरह फंस गया।
'डू इट योर सेल्‍फ'  यानी 'खुद करके देखिये' का फार्मूला इस चीनी व्‍यक्ति को भारी पड़ गया। वाशिंग मशीन ऑन न होने पर वह इसे खोलकर अंदर देख रहा था कि उसका सिर बुरी तरह फंस गया।

पीपुल्स डेली चाइना की रिपोर्ट के अनुसार,  फुजियान प्रांत के निवासी, इस व्यक्ति ने  29 मई को कपड़े धोने के दौरान महसूस किया कि मशीन ऑन नहीं हो रही है। उसे लगा कि इसके अंदर जरूर कुछ फंस गया है। गड़बड़ी देखने के लिए जब इसने सिर मशीन के अंदर डाला लेकिन यह क्‍या...। उसका सिर मशीन में बुरी तरह से फंस गया और बाहर निकालना मुश्किल हो गया।



रूममेट्स काफी प्रयासों के बाद जब इस शख्‍स के फंसे सिर को निकालने में नाकाम रहे तो फायर डिपार्टमेंट को बुलाया।



फायर डिपार्टमेंट के छह कर्मचारियों ने 40 मिनट की मशक्‍कत के बाद मशीन तोड़कर किसी तरह इस व्‍यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला।


हालांकि इस व्‍यक्ति की खुशकिस्‍मती रही कि उसे समय रहते निकाल लिया गया और उसके चेहरे पर सिर्फ कुछ खरोंचें आईं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
अब ये समस्या भगवान की है... पिता की मौत पर बेटे ने लिखा ऐसा मृत्युलेख, पढ़कर नहीं रुकेगी हंसी, कहेंगे- कैसे-कैसे लोग हैं यहां
वाशिंग मशीन 'सुधारने' की कोशिश भारी पड़ी, 40 मिनट तक मशीन में फंसा रहा इस व्यक्ति का सिर
लैपटॉप स्क्रीन के अंदर रेंगती दिखी चींटी, Video देख हैरत में पड़े लोग, सामने आई चौंकाने वाली वजह
Next Article
लैपटॉप स्क्रीन के अंदर रेंगती दिखी चींटी, Video देख हैरत में पड़े लोग, सामने आई चौंकाने वाली वजह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com