चीन (China) में कोरोनावायरस (CoronaVirus) के मामले कम हुए तो सरकार ने स्कूल फिर से खोल (School Re-Open) दिए गए हैं. लेकिन चीन में कोरोनावायरस (CoronaVirus In China) का डर अभी भी बना हुआ है, ऐसे में स्कूल स्टाफ अतिरिक्त सावधारी बरत रहा है. स्टाफ और छात्र सुरक्षित रहें, इसके लिए चीन का एक स्कूल अधिक सावधानी बरतता दिख रहा है. ट्विटर पर इस वीडियो के अब तक 7 मिलियन व्यूज हो चुके हैं. वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है.
वीडियो में दिखाया गया है कि चीन में स्कूलों की दिनचर्या कैसे बदल गई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा स्कूल में प्रवेश करने से पहले कुछ स्टेप्स को फॉलो करना पड़ा. इससे पहले कि वह मुख्य द्वार से गुजर सकता है, स्कूल के एक कर्मचारी ने अपने जूते कीटाणुरहित कर दिए. एक बार अंदर जाने के बाद, वह चार-चरण कीटाणुशोधन प्रक्रिया से गुजरता है. जिसके दौरान स्कूल भवन में कदम रखने से पहले उसके हाथ, कपड़े और स्कूल बैग को साफ कर दिया जाता है.
देखें Video:
The majority of countries: If a dirt, a dirt
— Nikola (@niktaylorde) May 9, 2020
Meanwhile in China:pic.twitter.com/eNWMofanVk
ट्विटर पर इस वीडियो के अब तक 7.4 मिलियन व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 1700 से ज्यादा लाइक्स और कई कमेंट्स आ चुके हैं. बिजनेसमैन हर्ष गोयंका ने भी इस वीडियो को जमकर तारीफ की है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'चीनी स्कूल कोविड से बचने के लिए कुछ ऐसा कर रहा है.'
This is what Chinese schools are doing to avoid Covid ....pic.twitter.com/fCX3UKQVnD
— Harsh Goenka (@hvgoenka) May 10, 2020
देश के लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील के बाद चीन में स्कूल फिर से खुल गए. बीबीसी के अनुसार, सभी विद्यालयों में सोशल डिस्टेंसिंग करने के उपायों को सख्ती से लागू किया जा रहा है. छात्र मास्क पहनते हैं और एक दूसरे से थोड़ी दूरी पर बैठते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं