विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2017

हाय हाय मिर्ची! रो-रोकर था बुरा हाल, फिर न जाने क्यों इसे खाने के लिए मची थी होड़

चीन के हुनान प्रांत के निंगजियांग में 12 अगस्त को 'चिली इटिंग कॉन्टेस्ट' का आयोजन किया गया. spicy फूड के लिए मशहूर चीन के हुनान प्रांत में इस कॉन्टेस्ट को पर्यटकों को आकर्षित करने के इरादे से आयोजित किया गया था.

हाय हाय मिर्ची! रो-रोकर था बुरा हाल, फिर न जाने क्यों इसे खाने के लिए मची थी होड़
सु ने 60 सेकंड में 15 मिर्च खाकर प्रतियोगिता में जीत दर्ज की. (एएफपी)
नई दिल्ली: दुनिया के हर हिस्सों में अलग-अलग तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित होती रहती हैं. क्या आपने कभी यह सोचा है कि किसी प्रतियोगिता में आप रोने के लिए हिस्सा लेंगे. जी, हां...चीन के एक शहर में ऐसी ही प्रतियोगिता होती है, जिसमें जीतने के बावजूद लोगों की आंखों से आंसू निकलते रहते हैं. ये आंसू खुशी के या जीतने के बाद के नहीं, बल्कि जिस समय से आप इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनते हैं उसी समय से आप रोने लगते हैं.  

यह भी पढ़ें : ये क्लब है जरा हटके: यहां लोग आते हैं रोने के लिए और जाते हैं हंसते हुए
 
chilli eating contest

फोटो: एएफपी
 

चिली इटिंग कॉन्टेस्ट
चीन के हुनान प्रांत के निंगजियांग में 12 अगस्त को 'चिली इटिंग कॉन्टेस्ट' का आयोजन किया गया. spicy फूड के लिए मशहूर चीन के हुनान प्रांत में इस कॉन्टेस्ट को पर्यटकों को आकर्षित करने के इरादे से आयोजित किया गया था.
 
chilli eating contest afp

फोटो: एएफपी

VIDEO:  प्राइम टाइम: हमारी पूरी स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍था ही बीमार है

 

1 मिनट की प्रतियोगिता
प्रतियोगिता के दौरान प्रतियोगियों को 1 मिनट में ज्यादा से ज्यादा मिर्च खानी थी. 'पीपल्स डेली चाइना' की रिपोर्ट के मुताबिक इस प्रतियोगिता को सु नाम के शख्स ने जीता. सु ने 60 सेकंड में 15 मिर्च खाकर यह उपलब्धि हासिल की. प्रतियोगिता के दौरान प्रतियोगियों को पानी के बड़े टब में बैठकर लाल मिर्च खाना था. 
  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com