
सु ने 60 सेकंड में 15 मिर्च खाकर प्रतियोगिता में जीत दर्ज की. (एएफपी)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
चीन के हुनान प्रांत में आयोजित की गई प्रतियोगिता
60 मिनट में ज्यादा से ज्यादा मिर्च खाना था इसमें
सु ने 60 सेकंड में 15 मिर्च खाकर जीती यह प्रतियोगिता
यह भी पढ़ें : ये क्लब है जरा हटके: यहां लोग आते हैं रोने के लिए और जाते हैं हंसते हुए

फोटो: एएफपी
चीन के हुनान प्रांत के निंगजियांग में 12 अगस्त को 'चिली इटिंग कॉन्टेस्ट' का आयोजन किया गया. spicy फूड के लिए मशहूर चीन के हुनान प्रांत में इस कॉन्टेस्ट को पर्यटकों को आकर्षित करने के इरादे से आयोजित किया गया था.

फोटो: एएफपी
VIDEO: प्राइम टाइम: हमारी पूरी स्वास्थ्य व्यवस्था ही बीमार है
प्रतियोगिता के दौरान प्रतियोगियों को 1 मिनट में ज्यादा से ज्यादा मिर्च खानी थी. 'पीपल्स डेली चाइना' की रिपोर्ट के मुताबिक इस प्रतियोगिता को सु नाम के शख्स ने जीता. सु ने 60 सेकंड में 15 मिर्च खाकर यह उपलब्धि हासिल की. प्रतियोगिता के दौरान प्रतियोगियों को पानी के बड़े टब में बैठकर लाल मिर्च खाना था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं