विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2018

Chandra Grahan: सदी का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण, यहां देखें Lunar Eclipse 2018 LIVE

साल का दूसरा चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) आज है. ग्रहण रात 11.54 से शुरू होकर अगले दिन 28 जुलाई सुबह 3.49 तक रहेगा. यूट्यूब पर आप Lunar Eclipse 2018 Live Streaming देख सकते हैं.

Chandra Grahan: सदी का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण, यहां देखें Lunar Eclipse 2018 LIVE
यूट्यूब पर आप चंद्र ग्रहण की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.
आज साल का दूसरा चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan)  है. ग्रहण रात 11.54 से शुरू होकर अगले दिन 28 जुलाई सुबह 3.49 तक रहेगा, यानी यह पूर्ण चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse 2018) 1 घंटे 48 मिनट तक बना रहेगा. Guru Purnima के दिन चंद्रग्रहण पड़ रहा है. यह एक दिव्य संयोग माना जा रहा है. इससे पूर्व 16 साल पहले वर्ष 2000 में ऐसा संयोग बना था. इस बार चंद्र ग्रहण के दौरान चंद्रमा पृथ्वी के बिल्कुल केंद्र से उत्तर से होकर गुजरेगा. ये स्थिति 1 घंटे 2 मिनट की होगी, इसी कारण इस बार ग्रहण लंबा होगा. आप इंटरनेट के जरिए Lunar Eclipse 2018 का लाइव स्ट्रीम भी देख सकते हैं. प्रदूषण के कारण कुछ मैट्रो शहरों में ग्रहण को देख पाना आसान नहीं होगा. मॉनसून सीज़न होने के कारण संभव है कि चंदग्रहण बादलों को छुपा हुआ नज़र आए. ऐसे में आप ऑनलाइन चंद्र ग्रहण देख सकते हैं.

 

पंजाब के अमृतसर में ग्रहण के बाद चांद का नजारा.


- वाराणसी में ऐसा दिखा चांद...
 
ग्रहण शुरू होने के बाद जयपुर में चांद का नजारा..
 
- चंद्र ग्रहण शुरू होने से पहले हैदराबाद में ऐसा दिखा चांद..
 
अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास चांद का नजारा...
Lunar Eclipse 2018 Live Streaming:
यूट्यूब पर आप चंद्र ग्रहण की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. हर कोई सदी के सबसे लंबे चंद्र ग्रहण को देखने के लिए काफी उत्साहित है. मॉनसून के कारण शायद आपको चंद्र ग्रहण नजर न आए. ऐसे में आप यूट्यूब पर आराम से देख सकते हैं. लाइव स्ट्रीमिंग रात 11:30 बजे शुरू हो जाएगी. ग्रहण रात 11.54 से शुरू हो जाएगा. पूर्ण चंद्र ग्रहण 1 बजे होगा. 

Lunar Eclipse Time:
ग्रहण का स्पर्श कालः रात को 11 बजकर 54 मिनट
खग्रास आरंभः मध्यरात्री 12 बजे
ग्रहण मध्यः देर रात 1 बजकर 52 मिनट
खग्रास समाप्तः देर रात 2 बजकर 43 मिनट
ग्रहण मोक्षः देर रात 3 बजकर 49 मिनट

देखें Chandra Grahan 2018 की लाइव स्ट्रीमिंग-



बता दें, साल 2018 का पहला चंद्र ग्रहण 31 जनवरी को दिखाई दिया था. 152 साल बाद यह ऐसा चंद्र ग्रहण था, जो 77 मिनट तक के लिए रहा. इस दौरान चांद 30 फीसदी ज़्यादा चमकीला था. आपको बता दें कि इस साल पांच ग्रहण होंगे, जिसमें से 3 सूर्य ग्रहण और 2 चंद्र ग्रहण हैं. 27 जुलाई को साल 2018 का दूसरा चंद्र ग्रहण है.  27 जुलाई 2018 की रात लगने वाला Chandra Grahan सदी का सबसे लंबा ग्रहण होगा. इसके बाद 9 जून 2123 में इतना लंबा Lunar Eclipse देखने को मिलेगा. इस साल पांच ग्रहण होंगे, जिसमें से 3 सूर्य ग्रहण और 2 चंद्र ग्रहण हैं. 27 जुलाई को साल 2018 का दूसरा चंद्र ग्रहण है.

पढ़ें चंद्रग्रहण से संबंधित और भी खबरें
Chandra Grahan 2018: ग्रहण के बुरे प्रभावों से बचने के लिए इन 4 मंत्रों को पढ़ रहे हैं लोग
Chandra Grahan: सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण आज, जानें Lunar Eclipse Time और विधि विधान
Chandra Grahan: चंद्र ग्रहण के दौरान क्या करें और क्या नहीं, जानिए यहां
Chandra Grahan 2018: पिछले चंद्र ग्रहण पर आया था भूकंप और छा गए थे ये 2 मंत्र, जानें Lunar Eclipse से जुड़ी सारी बातें
Chandra Grahan 2018: अशुभ नहीं होता Lunar Eclipse के दिन जन्म होना, फेसबुक के CEO हैं इसकी मिसाल
Chandra Grahan: 27 जुलाई को होगा Lunar Eclipse, मिलेगी Blood Moon की भी झलक
Chandra Grahan: सदी का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण आज, जानिए क्‍या कहता है विज्ञान
Chandra Grahan 2018: क्या है 'ब्लड मून', इसका समय, महत्व और इस दौरान खाने से जुड़ी सावधानियां...
कैसे होता है ग्रहण, क्या हैं इससे जुड़ी प्रथाएं... जानें इस दौरान क्या खाएं और क्या नहीं...
Chandra Grahan लगेगा आज, यहां देख सकते हैं Lunar Eclipse 2018 का लाइव स्ट्रीम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com