CBSE Class 10 Results Announced: ट्विटर पर कुछ इस तरह उड़ रहा मजाक

CBSE class 10 results 2018: सीबीएसई की 10वीं की परिक्षा का रिजल्ट आ चुका है. रिजल्ट आने के बाद ट्विटर पर #CBSE10thResult2018 ट्रेंड करने लगा. लोगों ने कई मजेदार ट्वीट्स किए हैं.

CBSE Class 10 Results Announced: ट्विटर पर कुछ इस तरह उड़ रहा मजाक

CBSE class 10 results 2018: सीबीएसई की 10वीं की परिक्षा का रिजल्ट आ चुका है. इस साल 86.7 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए. इस साल 10वीं में 4 स्टूडेंट्स टॉपर रहे. रिमझिम अग्रवाल, प्रखर मित्तल, नंदिनी गर्ग, श्री लंक्ष्मीजी ने 500 में से 499 अंक हासिल किए. रिजल्ट आने के बाद ट्विटर पर #CBSE10thResult2018 ट्रेंड करने लगा.

CBSE 10th Result Declared: ये है 10वीं के टॉपर्स की लिस्ट, खोला सफलता का राज

यूजर्स के ट्वीट्स को पढ़कर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. ये हैशटैग पूरे दिन भर ट्रेंडिंग में बना रहा. कई ऐसे जोक्स बनाए गए जिसको देखकर आप हंस पड़ेंगे. किसी ने टॉपर्स का मजाक उड़ाया तो किसी ने रिश्तेदारों का मजाक उड़ाया. आइए आपको दिखाते हैं रिजल्ट आने के बाद ट्विटर पर यूजर्स के रिएक्शन्स...

CBSE Board Result: 10वीं में 86.70 फीसदी स्‍टूडेंट पास, चारों टॉपर्स के आए 500 में से 499 नंबर
 

 
बता दें, इस साल 28 लाख स्टूडेंट्स ने CBSE बोर्ड की परीक्षा दी थी जिनमें 16 लाख स्टूडेंट्स ने 10वीं की परीक्षा दी थी. 88.67 प्रतिशत लड़कियां पास हईं तो वहीं 85.32 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं. साल 2017 की तुलना में इस बार रिजल्‍ट में 4.25 फीसदी की कमी आई है. पिछली बार 90.95 फीसदी स्‍टूडेंट पास हुए थे. सीबीएसई 10वीं में केंद्रीय विद्यालयों का पासिंग पर्सेंटेज 95.96 फीसदी रहा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
अन्य खबरें