विज्ञापन
This Article is From May 08, 2012

बहादुर मां ने बच्ची का अपहरण किया नाकाम

फरीदाबाद: फरीदाबाद में एक बहादुर मां ने अपनी बच्ची का अपहरण नाकाम कर दिया है। सेक्टर-8 में रहने वाली शालिनी तोमर अपनी बेटी को लेने बस स्टॉप पर गई थी लेकिन वापस आते वक्त एक आदमी ने उनकी बच्ची को अपनी इनोवा कार में जबरन बैठा लिया।

शालिनी जब तक माजरा समझती कार चालक ने गाड़ी तेज कर वहां से भागने की कोशिश की। शालिनी ने अपनी स्कूटी से उसका पीछा किया शोर मचाया और कार का दरवाजा पकड़ कर लटक गई, वह फिसलकर भी गिरीं लेकिन उन्होंने उस कार का पीछा नहीं छोड़ा।

आखिरकार कार चालक ने धक्का देकर बच्ची को कार के बाहर फेंक दिया। इस पूरे वाकये के बाद घायल हुई मां को इस बात का संतोष है कि वह अपनी बच्ची को बचा सकी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Girl Kidnapping In Faridabad, Brave Mother In Faridabad, फरीदाबाद में बच्ची का अपहरण, फरीदाबाद में बहादुर मां
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com