लंदन:
लंदन में हुए एक शोध में खुलासा हुआ है कि महिलाएं अपने सहयोगियों और पति के बजाय बॉस को ज्यादा तरजीह देती हैं। शोध के मुताबिक महिलाएं सहयोगियों की अपेक्षा अपने बॉस के लिए उपहार खरीदना ज्यादा पसंद करती हैं। लंदन में समाचार पत्र 'डेली एक्सप्रेस' के अनुसार ब्रिटेन में महिलाओं के साक्षात्कार के दौरान यह बात सामने आई। साक्षात्कार में शामिल महिलाओं में से आधी महिलाओं ने कहा कि उनके पास सामान्य खर्च के लिए अपनी आय में से करीब 100 पाउंड प्रति माह उपलब्ध होते हैं। जिसका दो तिहाई हिस्सा अपने बच्चों पर जबकि 10 फीसदी आय अपने बॉस के लिए उपहार खरीदने पर खर्च करती हैं। इसके अलावा महिलाएं अपनी कमाई का कम से कम 15 फीसदी हिस्सा कपड़े, सौंदर्य प्रसाधन और छुट्टियों पर खर्च करती हैं जबकि अपनी आय का एक फीसदी हिस्सा ही अपने पति या अपने पुरुष मित्र पर खर्च करती हैं। शोध संस्थान पीकॉक्स के मार्के टिंग निदेशक लिसा बांड ने कहा, "हमारे हाल के शोध में यह बात सामने आई है कि महिलाएं अपने पति की अपेक्षा अपने प्रिय दोस्तों को पार्टी देना ज्यादा पसंद करती हैं।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बॉस, उपहार, महिलाएं